iQoo Z5 स्मार्टफोन आज भारत में देगा दस्तक, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

फोन दो कलर ऑप्शन Arctic Down और Mystic Space में आएगा। फोन थिकनेस 3.94mm होगी। जबकि मिडिल पंच-होल 3.9mm का होगा। फोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon से होगी।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:56 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:56 AM (IST)
iQoo Z5 स्मार्टफोन आज भारत में देगा दस्तक, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह iqoo Z5 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है.

नई दिल्ली, टेक डेस्क। iQOO Z5 स्मार्टफोन की आज यानी 27 सितंबर को भारत में लॉन्चिंग होगी। फोन को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। iQOO Z5 स्मार्टफोन 4GB एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही फोन दो कलर ऑप्शन Arctic Down और Mystic Space में आएगा। फोन थिकनेस 3.94mm होगी। जबकि मिडिल पंच-होल 3.9mm का होगा। फोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon से होगी। 

The countdown has begun. The Z moment is here.#iQOOZ5 Launching on 27th September, 12 PM.#Fullyloaded with Snapdragon 778G 5G, 5000mAh battery, and 44W FlashCharge, it is all set to fire up the world! Ready?

Get Notified - https://t.co/Dqtre5GqgJ#iQOO #AmazonSpecials pic.twitter.com/iK2IHqYbq9

— iQOO India (@IqooInd) September 26, 2021

 iQOO Z5 के स्पेसिफिकेशन

iQOO Z5 स्मार्टफोन में 6.67 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन को 120Hz रिफ्रेश्ड रेट सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा फोन को 240Hz टच सैंपलिंग रेट और HDR10 फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

कैमरा 

iQOO Z5 स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 64MP का होगा। इसके अलावा एक 8MP का कैमरा और एक मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया जाएगा। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिल सकता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए iQOO Z5 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। iQoo Z5 में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। 

संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

iqoo z5 स्मार्टफोन को 20,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी