भारत में लॉन्च से पहले iQOO के इस स्मार्टफोन की कीमत हुई लीक, यहां जानिए संभावित प्राइस

iQOO Z5 स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है। इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत 30000 रुपये से कम हो सकती है। यूजर्स को इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा फोन में एचडी स्क्रीन मिल सकती है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 12:36 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 12:36 PM (IST)
भारत में लॉन्च से पहले iQOO के इस स्मार्टफोन की कीमत हुई लीक, यहां जानिए संभावित प्राइस
iQOO स्मार्टफोन की प्रतिकात्मक फाइल फोटो यह है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आईकू (iQOO) का नया मॉडल आईकू जेड 5 (iQOO Z5) 23 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च होने वाला है। इसके साथ ही अगामी स्मार्टफोन को भारत में पेश किए जाने की तैयारी चल रही है। इस ही बीच अगामी आईकू जेड 5 की कीमत लीक हो गई है। जीएसएम एरिना की खबर के मुताबिक, डिवाइस की कीमत 30,000 रुपये से कम रखी जा सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक iQOO Z5 की भारत में लॉन्चिंग तारीख और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

iQOO Z5 की स्पेसिफिकेशन (संभावित)

आईकू जेड5 स्मार्टफोन में 6.57 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ-साथ क्वालकॉम का Snapdragon 778G प्रोसेसर मिल सकता है।

कैमरा सेक्शन

iQOO Z5 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। इसमें 64MP का मेन सेंसर, 8MP का सेकेंडरी सेंसर और दो 2MP के लेंस दिए जा सकते हैं। इसके अलावा फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी

iQOO Z5 स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.2, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया जा सकता है।

बता दें कि कंपनी आईकू जेड5 स्मार्टफोन के अलावा iQoo Z5 Pro और iQoo Z5x को भी पेश कर सकती है। इन दोनों स्मार्टफोन में दमदार बैटरी मिल सकती है। Qoo Z5 Pro में एमोलेड डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जबकि iQoo Z5x स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। साथ ही इसमें 64MP का कैमरा दिया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी