iPhone 13 से छोटी है iPhone 13 Pro की बैटरी, जानिए iPhone 13 सीरीज की बैटरी डिटेल

Apple iPhone 13 Battery Detail iPhone 13 स्मार्टफोन की बैटरी का खुलासा हो गया है। iPhone 13 सीरीज में सिनेमैटिक कैमरा डिटेल के बारे में जानकारी दी गई है। iPhone 13 सीरीज की बैटरी कैपेसिटी को Whr (Watt-hour) में मापा जाता है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 05:02 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:38 AM (IST)
iPhone 13 से छोटी है iPhone 13 Pro की बैटरी, जानिए iPhone 13 सीरीज की बैटरी डिटेल
यह iPhone 13 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple iPhone event 2021: Apple iPhone 13 सीरीज की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है। इस बार के लॉन्चिंग इवेंट में Apple ने दावा किया है कि iPhone 13 सीरीज के स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी दी जाएगी। हालांकि लॉन्चिंग के बैटरी क्षमता का खुलासा नहीं किया गया था। लेकिन अब iPhone 13 स्मार्टफोन की बैटरी का खुलासा हो गया है। iPhone 13 सीरीज में सिनेमैटिक कैमरा डिटेल के बारे में जानकारी दी गई है। iPhone 13 सीरीज की बैटरी कैपेसिटी को Whr (Watt-hour) में मापा जाता है।

iPhone 13 बैटरीक्षमता 

मॉडल   WHR MAH
 iPhone 13 mini   9.57Whr  2,500mAh
 iPhone 13    12.41Whr  3,265mAh
 iPhone 13 Pro   11.97Whr  3,150mAh
 iPhone 13 Pro Max   16.75Whr  4,400mAh

 बैटरी क्षमता 

मजेदार बात यह है कि 1,19,900 रुपये में आने वाले iPhone 13 Pro स्मार्टफोन की बैटरी iPhone 13 से छोटी होगी. जिसकी कीमत 79,900 रुपये है। दोनों फोन एक समान स्क्रीन साइज आती हैं। iPhone 13 सीरीज के स्मार्टफोन में iPhone 12 मॉडल के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा बैटरी दी गई है। जबकि iPhone 12 Pro Max स्मार्टफोन में iPhone 13 Pro Max में औसतन 18 फीसदी बड़ी बैटरी दी जाएगी। वही iPhone 13 mini की बैटरी iPhone 12 के मुकाबले 9 फसदी बड़ी होगी। iPhone 13 Pro की बैटरी 11 फीसदी बड़ी होगी।

स्पेसिफिकेशन्स 

iPhone 13 में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है। iPhone 13 मिनी में 5.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। दोनों स्मार्टफोन में OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऐल्युमिनियम बॉडी दी गई है। स्मार्टफोन्स में 128GB, 256GB और 512GB वेरिएंट में लॉन्च किया है। प्रोसेसर की बात करें तो इनमें Apple का लेटेस्ट A15 बायॉनिक चिपसेट ऑफर किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि iPhone 13 में सबसे तेज CPU दिया गया है। iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन में iOS 15 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करते हैं। iPhone 13 के प्रो वेरिएंट में 128GB और 512GB के साथ 1TB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट ऑफर कर रही है। iPhone 13 प्रो और प्रो मैक्स वेरिएंट में भी A15 बायॉनिक चिपसेट ऑफर किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी