iPhone 11, iPhone 11 Pro में लॉन्च से पहले हटाया गया रिवर्सेबल वायरलेस चार्जर?

iPhone 11 iPhone 11 Pro को हाल ही में लॉन्च किया गया है। भारत में iPhone 11 सीरीज को 27 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा...

By Harshit HarshEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 03:00 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 11:38 AM (IST)
iPhone 11, iPhone 11 Pro में लॉन्च से पहले हटाया गया रिवर्सेबल वायरलेस चार्जर?
iPhone 11, iPhone 11 Pro में लॉन्च से पहले हटाया गया रिवर्सेबल वायरलेस चार्जर?

नई दिल्ली, टेक डेस्क। iPhone 11 को हाल ही में लॉन्च किया गया है। Apple ने अपने iPhone 11 को ड्यूल रियर कैमरा और वाटरप्रुफ बॉडी के साथ लॉन्च किया है। इसके वायरलेस रिवर्स चार्जिंग के बारे में एक खुलासा सामने आया है। Sonny Dickson नाम के एक टिप्स्टर ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करके बताया कि इसके वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को सॉफ्टवेयर की मदद से डिसेबल किया गया है। Sonny Dickson ने अपने ट्वीट में बताया कि उसके भरोसेमंद सोर्स से इस बात की जानकारी मिली है कि iPhone 11, iPhone 11 Pro में रिवर्सेबल चार्जिंग फीचर के लिए हार्डवेयर दिया गया है। इस रिवर्सेबल चार्जर को डिवाइस के फाइनल प्रोडक्शन के समय सॉफ्टवेयर से डिसेबल किया गया है।

Reliable sources are saying iPhone 11 and 11 Pro do include the hardware for bilateral charging, but that it is software disabled. Uncertain whether this was removed prior to final production run. — Sonny Dickson (@SonnyDickson) September 13, 2019

iPhone 11, iPhone 11 Pro को हाल ही में लॉन्च किया गया है। iPhone 11 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.1 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। फोन के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1,792 x 828 पिक्सल दिया गया है। फोन 4GB रैम और 64GB/128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए भी इसमें 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। iPhone 11 में ग्लास डिजाइन और 3,110 एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। iPhone 11 को भारत में Rs 64,900 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन A13 बायोनिक चिप और iOS13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

iPhone 11 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.8 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। फोन के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2,436 x 1,125 पिक्सल दिया गया है। फोन 6GB रैम और 128GB/256GB/512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए भी इसमें 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। iPhone 11 Pro में ग्लास डिजाइन और 3,190 एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। iPhone 11 को भारत में Rs 99,900 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। ये भी A13 बायोनिक चिप और iOS13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 

chat bot
आपका साथी