Limited Time Deal: iPhone 11 पर पाएं 8,000 रुपये तक की छूट, लिमिटेड टाइम के लिए मिल रहा है ऑफर

अगर आप iPhone खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका मिल रहा है| दरअसल विजय सेल्स पुराने और नए iPhone मॉडल Apple Watch Series 6 Watch SE MacBook Air M1 सहित Apple डिवाइस पर भारी छूट की पेशकश कर रहा है।

By Mohini KediaEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:38 PM (IST)
Limited Time Deal: iPhone 11 पर पाएं 8,000 रुपये तक की छूट, लिमिटेड टाइम के लिए मिल रहा है ऑफर
यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप Apple लवर हैं या फिर आप iPhone खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका मिल रहा है| दरअसल, विजय सेल्स पुराने और नए iPhone मॉडल, Apple Watch Series 6, Watch SE, MacBook Air M1 और सहित Apple डिवाइस पर भारी छूट की पेशकश कर रहा है। सबसे अच्छी डील iPhone 11 पर मिल रही है। iPhone 11 विजय सेल्स पर Apple डेज एक्सक्लूसिव सेल के दौरान भारी छूट के साथ उपलब्ध है। सेल आज, 3 अगस्त से शुरू हुई और प्लेटफॉर्म पर 9 अगस्त तक चलेगी।

iPhone 11 पर मिल रहा ही भारी छूट

iPhone 11 50,999 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है। इसके अलावा, ग्राहक HDFC बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक भी पा सकते हैं।

भारत में iPhone 11 की खुदरा कीमत

iPhone 11 भारत में तीन वेरिएंट में आता है जिसमें 64GB स्टोरेज मॉडल 54,900 रुपये, 128GB स्टोरेज मॉडल 59,900 रुपये और टॉप-एंड मॉडल 256GB स्टोरेज 69,900 रुपये में शामिल है।

iPhone 11 की रियायती कीमत

HDFC बैंक कार्ड ऑफर लागू करने के बाद iPhone 11 64GB स्टोरेज मॉडल को 46,999 रुपये, 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 50,999 रुपये और 256GB स्टोरेज मॉडल को 60,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसलिए, अगर आप सबसे लंबे समय से iPhone 11 खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, तो निश्चित रूप से इसे प्राप्त करने का यह सबसे अच्छा समय है।

iPhone 11 के स्पेसिफिकेशन

iPhone 11 में 6.1 इंच लिक्विड रेटिना एचडी एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, इतना ही नहीं वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए इस iPhone मॉडल को IP68 रेटिंग प्राप्त है। कैमरा सेटअप की बात करें तो iPhone 11 फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस Apple आईफोन मॉडल में कंपनी के A13 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। बता दें कि फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

chat bot
आपका साथी