Infinix S5 Lite आज पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत और ऑफर्स

Infinix S5 Lite कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है इसमें पंच-होल डिस्प्ले ट्रिपल रियर कैमरा और 4000एमएएच की बैटरी दी गई है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 10:25 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 10:29 AM (IST)
Infinix S5 Lite आज पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत और ऑफर्स
Infinix S5 Lite आज पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत और ऑफर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने पिछले दिनों ही भारतीय बाजार में अपना नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन S5 Lite लॉन्च किया था, जिसे Infinix S5 का स्मॉल वेरिएंट कहा जा सकता है। Infinix S5 Lite में खास फीचर्स केे तौर पंच-होल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए गए हैं। वहीं आज 12 बजे यह स्मार्टफोन पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा, जिसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। जहां यूजर्स को फोन के साथ कई खास ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। 

Infinix S5 Lite की कीमत 7,999 रुपये है और आज दोपहर 12 बजे ये स्मार्टफोन Flipkart पर पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसे Quetzal Cyan, Violet और Midnight Black तीन कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो HDFC Bank डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का कैशबैक प्राप्त होगा, जबकि Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं फोन को नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकत है।

Infinix S5 Lite के स्पेसिफिकेशन्स

Infinix S5 Lite में 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, इसमें 20:6 आस्पेक्ट रेश्यो और 90.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है। 2.5D ग्लास डिजाइन के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन MediaTek Helio P22 चिपसेट पर काम करता है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 256 जीबी तक एक्सपेंड कर सकते हैं।  

फोटोग्राफी के लिए Infinix S5 Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि एंट्री लेवल स्मार्टफोन में कम ही देखने को मिलता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक लो लाइट सेंसर मौजूद है, साथ ही क्वाड एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। वहीं इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसकी मदद से सेल्फी व वीडियो कॉलिंग का लाभ उठाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000एमएएच बैटरी उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी