नया मोबाइल खरीदने का है प्लान, जून में लॉन्च हुए ये टॉप क्लास स्मार्टफोन बन सकते हैं आपकी पहली पसंद

आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके मतलब की है। यहां आज हम आपको उन डिवाइस के बारे में बताएंगे जो जून में लॉन्च हुए हैं। इनमें nfinix Note 10 POCO M3 Pro और Vivo Y73 जैसे शानदार स्मार्टफोन शामिल हैं।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 12:26 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 12:26 PM (IST)
नया मोबाइल खरीदने का है प्लान, जून में लॉन्च हुए ये टॉप क्लास स्मार्टफोन बन सकते हैं आपकी पहली पसंद
लेटेस्ट स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। जून का महीना भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए बेहद खास रहा है, क्योंकि Infinix से लेकर POCO तक ने एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन उतारे हैं। इनमें Infinix Note 10, POCO M3 Pro और Vivo Y73 जैसे डिवाइस शामिल हैं। इनमें आपको 5G कनेक्टिविटी, दमदार कैमरा, बैटरी और एचडी डिस्प्ले मिलेगा। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम यहां आपको हाल ही में लॉन्च हुए कुछ चुनिंदा हैंडसेट के बारे में बताएंगे। आइए इन डिवाइस पर डालते हैं एक नजर...

Infinix Note 10

शुरुआती कीमत : 10,990 रुपये

Infinix Note 10 स्मार्टफोन में 6.95 इंच की FHD+ LCD IPS डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी है।

POCO M3 Pro

शुरुआती कीमत : 13,999 रुपये

POCO M3 Pro स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डॉट डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी और एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का डेप्थ लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

iQOO Z3 5G

शुरुआती कीमत : 19,990 रुपये

iQOO Z3 5G में 6.5 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इस फोन में 5 लेयर कूलिंग सिस्टम और Snapdragon 768G प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 4400mAh की बैटरी मिलेगी। वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 11 पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो आईकू जेड 3 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।

Vivo Y73

कीमत : 20,990 रुपये

Vivo Y73 स्मार्टफोन 6.4 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर और 4000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W फ्लैशचार्ज से फास्ट चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP है। जबकि दूसरा 2MP बोकेह लेंस और तीसरा 2MP सुपर मैक्रो लेंस है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी