मोबाइल इंटरनेट स्पीड की रैंकिंग में फिसला भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों से इतना रहा पीछे, देखें पूरी लिस्ट

चीन को दुनियाभर में औसत मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। अगर भारत की तुलना पड़ोसी देश नेपाल चीन पाकिस्तान बांग्लादेश और चीन से करें तो इस लिस्ट में भारत सबसे पीछे खड़ा नजर आता है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:04 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:04 PM (IST)
मोबाइल इंटरनेट स्पीड की रैंकिंग में फिसला भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों से इतना रहा पीछे, देखें पूरी लिस्ट
यह दैनिक जागरण की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. ग्लोबल मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत की रैकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। Ookla Speedtest Global Index की सितंबर 2020 की रैकिंग में भारत को 131वां स्थान मिला है। वही फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत को इसी दौरान 70वां स्थान मिला है। ऐसे में मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत पिछले माह की तुलना मे दो पायदान फिसल गया है। इस दौरान भारत की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 12.07Mbps रही, जबकि फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत ने दो पायदान की ग्रोथ हासिल की है। इस तरह सितंबर माह में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 46.47Mbps रही।

चीन के मुकाबले भारत काफी पीछे 

चीन को दुनियाभर में औसत मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। चीन की औसत मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड सितंबर माह में 113.35Mbps रही। अगर भारत की तुलना पड़ोसी देश नेपाल, चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन से करें, तो इस लिस्ट में भारत सबसे पीछे खड़ा नजर आता है। भारत को वैश्विक स्तर पर मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में 130 रैकिंग मिली, जबकि नेपाल को 102 रैकिंग, पाकिस्तान को 116 और श्रीलंका को 117 रैकिंग मिली। इन सभी देशों की औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 17Mbps से ज्यादा रही, जबकि भारत की औसत मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड 12.07Mbps रही। वहीं ग्लोबल स्तर पर औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 35.26Mbps रही। 

 फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड 

फिक्स्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत की स्थिति थोड़ी ठीक है, जहां भारत को 175 देशों के बीच 70वीं रैंकिंग मिली। इस दौरान भारत की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 46.47Mbps रही। चीन को फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में 138.66Mbps के साथ दुनिया में 20वां स्थान मिला है, जबकि श्रीलंका को 31.42Mbps के साथ 94वां स्थान और बांग्लादेश को 29.85Mbps के साथ 98वां स्थान हासिल हुआ। वही नेपाल 113वें और पाकिस्तान को 159वां स्थान मिला। 

chat bot
आपका साथी