Independence Day 2020: इन मैसेज के जरिए अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को दें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप एक-दूसरे को ऑनलाइन मैसेजेज के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं

By Renu YadavEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 09:17 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 09:17 AM (IST)
Independence Day 2020: इन मैसेज के जरिए अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को दें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Independence Day 2020: इन मैसेज के जरिए अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को दें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

नई दिल्ली, टेक डेस्क। 15 अगस्त का दिन देशवासियों के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस ही दिन देश को अंग्रेजों से आजादी मिली थी। इस आजादी के लिए अधिकतर लोगों ने अपनी जान न्योछावर की थी। यही वजह है कि इस दिन लोग अपने घरों और दफ्तरों में शहीदों की याद में झंडा फहराते हैं। इसके अलावा लोग व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को मैसेज भेजकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हैं।  

रे लिए स्वतंत्रता का मतलब...

"मैं" से ऊपर उठकर "हम" भावना पर आना और

बिना किसी जातीय, धार्मिक और सामाजिक भेदभाव के

सबको समान अधिकार देना है।

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान हैं।

सर हमेशा ऊचा रखना इसका, जबतक तुझमे जान हैं।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो।

जमाने भर में मिलते है आशिक कई,

मगर वतन से ख़ूबसूरत कोई सनम नहीं होता।

नोटों में लिपटकर, सोने में सिमटकर मरे है कई,

मगर तिरंगे से ख़ूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे।

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे।

शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नहीं होने देंगे।

बची हो जो एक बूंद जिस्म में लहू की,

भारत माता का आँचल नीलम न होने देंगे।

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे।

शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नहीं होने देंगे।

बची हो जो एक बूंद जिस्म में लहू की,

भारत माता का आँचल नीलम न होने देंगे।

सोर्स :- supportmeindia

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐसे भेजें Whatsapp स्टीकर्स

स्टीकर भेजने के लिए व्हाट्सएप ओपन करने के बाद जिस दोस्त या परिवार के सदस्य को आप स्टीकर भेजना चाहते हैं, उसका चैट विंडो ओपन करें। यहां आपको चैटबॉक्स में स्माइली का एक विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें स्माइली, GIF और स्टीकर शामिल हैं। स्टीकर सिलेक्ट करते ही आपको + का ऑप्शन दिखाई देगा। जहां Get More Stickers का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद आप गूगल प्ले स्टोर से स्वतंत्रता दिवस स्टीकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं और जिसे चाहें स्टीकर भेजकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

(Written By- Ajay Verma)

chat bot
आपका साथी