ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले के साथ Huawei Nova 6 5G स्मार्टफोन 5 दिसंबर को होगा लॉन्च

Huawei Nova 6 5G किरिन 990 प्रोसेसर और 4000 एमएएच की बैटरी के साथ 5 दिसंबर को पेश किया जाएगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 09:56 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 09:56 AM (IST)
ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले के साथ Huawei Nova 6 5G स्मार्टफोन 5 दिसंबर को होगा लॉन्च
ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले के साथ Huawei Nova 6 5G स्मार्टफोन 5 दिसंबर को होगा लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Huawei Nova 6 5G स्मार्टफोन 5 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन किरिन 990 प्रोसेसर और 4000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। इस बात की जानकारी चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर टीजर के जरिए दी गई है। इस तस्वीर से पुष्टि हुई है कि फोन में ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले जिसमें दो सेल्फी कैमरा दिए जाएंगे। इसके साथ ही यह फोन नाइट मोड 2.0 और 105 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ आएगी।

एक चीनी ब्लॉगर ने फोन के इवेंट का इनवाइट पोस्ट किया है। इसके साथ ही कंपनी ने Weibo पर कई वीडियो टीजर भी पोस्ट किए हैं। इनके मुताबिक, फोन में सुपर नाइट सीन 2.0 मोड दिया जएगा। साथ ही इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी 60 हर्ट्ज डिस्प्ले दिए जाने की भी उम्मीद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। यह फोन किरिन 990 प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम के साथ आएगा। साथ ही इसमें 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट दिए जाने की उम्मीद है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इसका पहला सेंसर 60 मेगापिक्सल का Sony IMX686 लेंस है। दूसरा 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 40W मैजिक फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ पेश की जाने की उम्मीद है।

कुछ लीक्स की मानें तो फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3499 चीनी युआन यानी करीब 35,500 रुपये हो सकती है। वहीं, दूसरा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3799 चीनी युआन यानी करीब 38,500 रुपये हो सकती है। वहीं, तीसरे 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4099 चीनी युआन यानी करीब 41,500 रुपये हो सकती है। 

chat bot
आपका साथी