फोन खोने पर ये ऐप करेगा आपकी मदद, जानिए कैसे पा सकते हैं वापस, ये है इसका पूरा प्रोसेस

How to track you lost phone स्मार्टफोन खो जाने पर इसे दोबारा वापस हासिल किया जा सकता है। इसमें Google Map ऐप आपकी मदद करेगा। हालांकि यह फीचर तभी काम करेगा जब आपका मोबाइल और उसमें मौजूद लोकेशन ऑन होगी।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 07:38 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:16 AM (IST)
फोन खोने पर ये ऐप करेगा आपकी मदद, जानिए कैसे पा सकते हैं वापस, ये है इसका पूरा प्रोसेस
यह स्मार्टफोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन आज के वक्त में हर एक व्यक्ति के जीवन का जरूरी हिस्सा बन गया है। ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन खो जाएं, तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल स्मार्टफोन में बैकिंग के साथ कई प्राइवेट फाइल, ई-मेल लॉग-इन रहती हैं। साथ ही स्मार्टफोन की बढ़ती कीमतों की वजह से नया स्मार्टफोन खरीदना मुश्किल हो जाता है। लेकिन स्मार्टफोन खो जाने पर इसे दोबारा वापस हासिल किया जा सकता है। इसमें Google Map ऐप आपकी मदद करेगा। हालांकि यह फीचर तभी काम करेगा जब आपका मोबाइल और उसमें मौजूद लोकेशन ऑन होगी। 

आइए जानते हैं ये कैसे काम करेगा।  एंड्राइड यूजर्स के पास Find My Device फीचर मौजूग होता है, जो ऐसी लोकेशन को ट्रैक करता है, जहां आपने स्मार्टफोन खोने से पहले विजिट किया है। अगर आप Apple यूजर्स  हैं, तो आपके फोन में Find My Phone फीचर मौजूद रहता है।  Google Map से खो जाने वाले स्मार्टफोन को ढ़ूढ़ा जा सकता है। हालांकि आपके पास फोन या लैपटॉप होना चाहिए।  फोन और लैपटॉप में इंटरनेट की मदद से यूजर को अपना Gmail अकाउंट लॉग-इन करना होगा। इसके बाद यूजर्स को Google Map ओपन करके Google ID डालनी होगी, जो स्मार्टफोन से लिंक्ड थी इसके बाद Google Map अपर राइट साइड में 3 डॉट दिखाई देंगे,उन पर क्लिक करने के बाद आपको Your Timeline ऑप्शन नजर आएगा।  Your TimeLine ऑप्शन को चुनने के बाद साल, माह और दिन सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपकी Location History दिखेगी। इस तरह खो जाने वाले स्मार्टफोन को वापस पाया जा सकेगा। 

नोट - Google Map की मदद से स्मार्टफोन को वापस हासिल करने में मदद होगी। मतलब यूजर्स स्मार्टफोन की लोकेशन को ट्रैक कर सकेगा। 

chat bot
आपका साथी