इन तरीकों को अपनाकर घर में रहकर अपनी कॉल क्वालिटी में करें सुधार

फोन पर बात करते-करते सिग्नल का चले जाना हमे परेशान कर देता है। यह परेशानी और बड़ी हो जाती है जब हम किसी से जरूरी बात करते हैं।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 09:01 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 03:30 PM (IST)
इन तरीकों को अपनाकर घर में रहकर अपनी कॉल क्वालिटी में करें सुधार
इन तरीकों को अपनाकर घर में रहकर अपनी कॉल क्वालिटी में करें सुधार

नई दिल्ली, टेक डेस्क। फोन पर बात करते-करते सिग्नल का चले जाना हमे परेशान कर देता है। यह परेशानी और बड़ी हो जाती है, जब हम किसी से जरूरी बात करते हैं। क्यों आपने भी इस समस्या का सामना किया होगा, जब आप अपने दोस्तों से बात करते हैं, ऑफिस के किसी सीनियर्स के साथ किसी प्रोजेक्ट पर चर्चा करते हैं, या फिर दूर बैठे अपनी फैमली का हालचाल पूछते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए हम कुछ ऐसी आसान चीजें बता रहे हैं, जिससे आप घर में रहकर अपनी कॉल क्वालिटी में सुधार कर सकते हैं, जैसे कमरे की खिड़कियों या दरवाजों को खुला रखें, स्पीकर और ईयरपीस को साफ करें, फोन का कवर उतार दें, फोन की बैटरी को 25% से ज्यादा रखने की कोशिश करें तथा जगह बदलें और याद रखें कि अच्छा सिग्नल कहां आता है। इसके बावजूद भी अगर अच्छा सिग्नल नहीं आता है, तो बार-बार जगह बदलना समस्या लगता है। लोगों की इस समस्या को Airtel ने महसूस किया और देश में सबसे पहले Wi-Fi कॉलिंग की शुरूआत की।

*Partnered with Airtel

chat bot
आपका साथी