कमाल की ट्रिक: कौन देखता है चुपके से आपकी Facebook प्रोफाइल, ऐसे करें पता

Facebook tricks in hindi हम आपको यहां एक खास ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आप यह जान सकेंगे कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल को अब तक कितने लोग देख चुके हैं। आइए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में विस्तार से।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 02:49 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:16 AM (IST)
कमाल की ट्रिक: कौन देखता है चुपके से आपकी Facebook प्रोफाइल, ऐसे करें पता
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आपने कभी-न-कभी सोचा होगा कि काश Facebook पर कोई ऐसा फीचर मौजूद होता, जिससे यह जानकारी मिल जाती कि कौन आपकी फेसबुक प्रोफाइल देखता है। वर्तमान में फेसबुक पर ऐसा कोई फीचर मौजूद नहीं है, लेकिन एक खास ट्रिक है, जिससे यह पता चल सकता है कि कौन-कौन आपकी फेसबुक प्रोफाइल देखता है। आइए जानते हैं... 

ऐसे करें पता आपकी फेसबुक प्रोफाइल को किस-किस ने देखा है, तो यह जानने के लिए सबसे पहले फेसबुक को कंप्यूटर या लैपटॉप पर ओपन करें फेसबुक पेज ओपन होने के बाद माउस से राइट क्लिक करें इसके बाद आपको व्यू पेज सोर्स ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें नए पेज ओपन होने के बाद CTRL+F कमांड दें कमांड देते ही एक राइड साइड में सर्च बॉक्स ओपन होगा, जिसमें आपको BUDDY_ID एंटर करके सर्च करना होगा आपको BUDDY_ID के बराबर में एक 15 डिजिट की आईडी लिखी दिखाई देगी, उसे कॉपी करें इतना करने के बाद Facebook.com/15-digit ID लिखकर एंटर करें। यहां उस यूजर की आईडी ओपन हो जाएगी, जिसने आपकी प्रोफाइल देखी होगी

आपको बता दें कि फेसबुक ने पिछले साल एक नया फीचर लॉन्च किया था, जिसका नाम Avatar है। शब्दों में कहें, तो Avatar फीचर यूजर्स की फोटो कार्टून स्टाइल में पेश करता है। यूजर्स इस कार्टून को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को कई तरह के फेस मास्क के अलावा हेयरस्टाइल और आउटफिट उपलब्ध कराए जाते हैं यूजर्स इनमें बदलाव करके Avatar को कस्टमाइज कर सकते हैं। फेसबुक अवतार को यूजर्स कमेंट, स्टोरी, अपनी प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर यूज कर सकते हैं।

यह Avatar फीचर Facebook के चैट विंडो में भी एक्टिव मिलेगा। साथ ही इसे WhatsApp चैट में भी Avatar को शेयर कर सकते हैं। Bitmoji टाइप Avatars को भारत से पहले मई माह में अमेरिका में लॉन्च किया गया था। फेसबुक Avatars के जरिए यूजर्स बेहतरीन तरीके से अपने इमोशन को शेयर कर सकेंगे। मतलब यूजर्स Avatars के जरिए खुद की अच्छे तरीके से ऑनलाइन पेश कर पाएंगे।

chat bot
आपका साथी