Amazon और Flipkart पर इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 9800 रुपये तक का डिस्काउंट

Amazon और Flipkart पर रिपब्लिक डे सेल शुरू हो चुकी है। इस सेल में Honor के कई स्मार्टफोन्स पर 9,800 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है

By Harshit HarshEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:15 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 11:26 AM (IST)
Amazon और Flipkart पर इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 9800 रुपये तक का डिस्काउंट
Amazon और Flipkart पर इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 9800 रुपये तक का डिस्काउंट

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्मात कंपनी Honor अपने पिछले साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart पर रिपब्लिक डे सेल शुरू हो चुकी है। इस दौरान Honor के कई स्मार्टफोन्स पर 9,800 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। Amazon और Flipkart पर रिपब्लिक डे सेल 23 जनवरी तक चलेगी। आइए, जानते हैं इस सेल में स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में

Flipkart Republic Day ऑफर्स HONOR 9N (3GB+32GB): इस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इस डिवाइस पर आपको 6,349 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। HONOR 9N (4GB+64GB): इस वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। इस डिवाइस पर आपको 6,549 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। HONOR 9 Lite (3GB+32GB): इस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इस डिवाइस पर आपको 6,349 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। HONOR 9 Lite (4GB+64GB): इस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इस डिवाइस पर आपको 7,099 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। HONOR 7A (3GB+32GB): इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये है। इस डिवाइस पर आपको 4,249 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। HONOR 7S (2GB+16GB): इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है। इस डिवाइस पर आपको 3,599 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Amazon Republic Day ऑफर्स

HONOR 8X (4GB+64GB): इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपये है। इस डिवाइस पर आपको 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट (एक्सचेंज के साथ) ऑफर किया जा रहा है। HONOR 8X (6GB+64GB): इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये है। इस डिवाइस पर आपको 6,700 रुपये तक का डिस्काउंट (एक्सचेंज के साथ) ऑफर किया जा रहा है। HONOR 8C (4GB+32GB): इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये है। इस डिवाइस पर आपको 3,100 रुपये तक का डिस्काउंट (एक्सचेंज के साथ) ऑफर किया जा रहा है। HONOR Play (4GB+64GB): इस स्मार्टफोन की कीमत 21,999 रुपये है। इस डिवाइस पर आपको 9,400 रुपये तक का डिस्काउंट (एक्सचेंज के साथ) ऑफर किया जा रहा है। HONOR Play (6GB+64GB): इस स्मार्टफोन की कीमत 25,999 रुपये है। इस डिवाइस पर आपको 9,800 रुपये तक का डिस्काउंट (एक्सचेंज के साथ) ऑफर किया जा रहा है। HONOR 7C (3GB+32GB): इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये है। इस डिवाइस पर आपको 5,350 रुपये तक का डिस्काउंट (एक्सचेंज के साथ) ऑफर किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें:

Google Pixel 3 Lite सीरीज की वीडियो लॉन्च से पहले हुई लीक, देखें कैसा होगा फोन

BSNL 299 रुपये में दे रहा 1.5GB डाटा प्रतिदिन समेत वॉयस कॉलिंग बेनिफिट, पढ़ें प्लान डिटेल्स

Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 की डिजाइन डिटेल हुई लीक, पढ़ें डिटेल्स

chat bot
आपका साथी