Honor Band 6 की पहली सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर्स

Honor Band 6 का भारत में Oppo Xiaomi OnePlus से टक्कर होगी। Honor Band 6 में 1.47 इंच की टच सपोर्ट वाली AMOLED डिस्प्ले है। यह तीन तरह के स्ट्रैप कलर वेरिएंट्स में आती है जिसमें कोरल पिंक मीटिओराइट ब्लैक और सैंडस्टोन ग्रे ऑप्शन शामिल हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:49 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:49 AM (IST)
Honor Band 6 की पहली सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर्स
यह Honor Band 6 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Honor Band 6 की हाल ही में भारत में लॉन्चिंग हुई है। लॉन्चिंग के बाद आज यानी 14 जून 2021 को पहली बार Honor Band 6 की बिक्री होनो जा रहा है। हो गई है। यह स्मार्ट फिटनेस बैंड 24 घंटे की हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर के साथ आती है। इसमें SpO2 सेंसर भी दिया गया है। Honor Band 6 फिटनेस बैंड फुल चार्जिंग में 14 दिनों की बैटरी बैकअप मिलेगा। वहीं Honor Band 6 का भारत में Oppo, Xiaomi, OnePlus से टक्कर होगी। Honor Band 6 में 1.47 इंच की टच सपोर्ट वाली AMOLED डिस्प्ले है। यह तीन तरह के स्ट्रैप कलर वेरिएंट्स में आती है जिसमें कोरल पिंक, मीटिओराइट ब्लैक और सैंडस्टोन ग्रे ऑप्शन शामिल हैं।

Honor Band 6 स्पेसिफिकेशन्स

Honor Band 6 में 1.47 इंच की टच सपोर्ट वाली AMOLED कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसमें TruSeen 4.0 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग कर सकती है। इसमें ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल पर नजर बनाए रखने के लिए SpO2 सेंसर दिया गया है। डिवाइस में 5 ATM वॉटर रसिस्टेंस भी दिया गया है। इसमें स्लीप ट्रैकिंग का फीचर भी दिया गया है जिससे यूजर अपने नींद के पैटर्न को समझ सकता है। Honor Band 6 में 180mAh बैटरी है जो 14 दिनों के बैटरी बैकअप के साथ आती है। इस फिटनेस बैंड में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर करने वाला सेंसर, एमोलेड डिस्प्ले और SpO2 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्ट बैंड में दमदार बैटरी मिलेगी। इसमें ब्लूटूथ v5.0 और 180mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा फिटनेस बैंड को 5ATM रेटिंग मिली है। मतलब Honor Band 6 फिटनेस बैंड जल्दी पानी में खराब नहीं होगी।

मिलेंगे 10 स्पोर्ट्स मोड

आउटडोर वॉकिंग इंडोर वॉकिंग आउटडोर रनिंग इंडोर रनिंग आउटडोर साइकलिंग इंडोर साइकलिंग स्लीप ट्रैकिंग, मेंस्ट्रुअल ट्रैकिंग कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन

Honor Band 6 की कीमत

Honor Band 6 की कीमत 3,999 रुपये है। इसकी बिक्री 14 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस डिवाइस को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। वहीं, यह फिटनेस बैंड कोरल ब्लैक, पिंक और सैंडस्टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फिटनेस बैंड को Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड ले 5 फीसदी डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। वहीं 10000 रुपये से ज्यादा के UPI ट्रांजैक्शन या 7,500 रुपये के RuPay ट्रांजैक्शन पर 75 रुपये की छूट मिलेगी। Honor Band 6 को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी