Google Event 2021: Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro आज होंगे लॉन्च, जानें संभावित कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक

Google Pixel 6 series Launch कंपनी का दावा है कि यह पूरी तरह से अलग Google स्मार्टफोन होगा। इसमें Tensor का इस्तेमाल किया गया है। यह Google का पहला कस्टम मोबाइल चिप है। Google की मानें तो यह काफी फास्ट स्मार्ट और सिक्योर है। Tensor एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:52 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 10:37 AM (IST)
Google Event 2021: Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro आज होंगे लॉन्च, जानें संभावित कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक
यह Google Pixel 6 सीरीज की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Pixel 6 series Launch: Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro स्मार्टफोन की आज यानी 19 अक्टूबर को लॉन्च हो रहे हैं। Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro को सुबह 10 बजे PT (भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे) लॉन्च किया जाएगा। Google ने अपने Twitter हैंडल से नये Google Pixel 6 सीरीज के लॉन्च का ऐलान किया है। Googel के मुताबिक लॉन्चिंग इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग नहीं की जाएगी। यह एक प्री-रिकॉर्डेड इवेंट होगा।

कहां देखें लाइव इवेंट 

Google के लाइव इवेंट को यूजर्स कंपनी के इवेंट पेज पर भी ट्यून कर पाएंगे। कंपनी का दावा है कि यह पूरी तरह से अलग Google स्मार्टफोन होगा। इसमें Tensor का इस्तेमाल किया गया है। यह Google का पहला कस्टम मोबाइल चिप है। Google की मानें, तो यह काफी फास्ट, स्मार्ट और सिक्योर है। Tensor एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा। इसमें Exynos 5G मॉडल का इस्तेमाल किया गया है। यह अल्ट्रा-वाइडबैंड को सपोर्ट करेगा। साथ ही इसमें वाई-फाई 6E का सपोर्ट दिया जाएगा।

#Pixel6, the new Google Phone.

Tune in October 19th at 10 am PT: https://t.co/zmp5byVq1y#Pixel6Launch pic.twitter.com/v3wwySE5gs— Made By Google (@madebygoogle) October 5, 2021

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Google Pixel 6 स्मार्टफोन में एक 6.4 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। इसका मेन कैमरा 50MP का होगा। इसके अलावा एक 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। एंड्राइड सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों स्मार्टफोन Pixel 6 और Pixel 6 Pro में एक समान कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। डिवाइस को एक 50MP Samsung GN1 मेन कैमरा सेंसर सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही एक 12MP Sony IMX286 अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। Pro मॉडल में एक 48MP Sony IMX586 टेलिफोटो लेंस का सपोर्ट मिलेगा, जो 4x जूम सपोर्ट के साथ आएगा। सेल्फी के लिए 8MP कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। Pro मॉडल में 12MP Sony IMX663 सेंसर मिल सकता है। Pro मॉडल के फ्रंट कैमरे में दो जूम लेवल 0.7x और 1x दिया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक प्राइमरी कैमरा 4K वीडियो सपोर्ट के साथ आएगा, जो 60fps वीडियो को सपोर्ट करेगा। इसका मैक्सिमम जूम लेवल 7X होगा। Pixel 6 Pro का रेजॉल्यूशन 1,440x3,120 पिक्सल और रिफ्रेश्ड रेट 120Hz होगा। यह स्मार्टफोन एक Tensor चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही इसमें Mali-G78 GPU और 512GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। पावर बैकअप के लिए Google Pixel 6 सीरीज के स्मार्टफोन में 4,620mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए USB टाइप-सी चार्जिंग कनेक्टिविटी दी गई है।

संभावित कीमत

लॉन्चिंग से पहले Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro की कीमत का खुलासा हो गया है। Google Pixel 6 के 128GB मॉडल को यूएस में 599 डॉलर (करीब 45,900 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि Google Pixel 6 Pro के बेस 128GB मॉडल को 898 डॉलर (करीब 67,500 रुपये) में आएगा। हालांकि UK में Pixel 6 का 128GB स्टोरेज मॉडल GBP 849 (करीब 87,800 रुपये) में आएगा। और 256GB मॉडल की कीमत GBP 949 (करीब 98,100 रुपये) होगी। Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro की बिक्री यूके में 1 नवंबर से शुरू हो सकती है।

chat bot
आपका साथी