Gmail के ऐप में अब ईमेल सर्च करना होगा और भी आसान, Google ने लॉन्च किए सर्च ऑप्शन

Google की ओर से Gmail के एंड्राइड ऐप के लिए सर्च ऑप्शन को रिलीज किया गया है। यूजर्स इन ऑप्शन के जरिए आसानी से जीमेल पर ईमेल सर्च कर सकेंगे। कंपनी ने इससे पहले पिछले साल सर्च ऑप्शन को वेब वर्जन के लिए जारी किया था।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:27 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:27 PM (IST)
Gmail के ऐप में अब ईमेल सर्च करना होगा और भी आसान, Google ने लॉन्च किए सर्च ऑप्शन
ईमेल सर्विस Gmail की प्रतिकात्मक फाइल फोटो यह है

नई दिल्ली, ANI। दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने अपने एंड्राइड यूजर्स की सुविधा के लिए जीमेल (Gmail) में सर्च ऑप्शन जोड़े हैं। इन फीचर के जरिए यूजर्स आसानी से जीमेल पर ईमेल खोज सकेंगे। इससे समय की भी बचत होगी। कंपनी का मानना है कि ये सर्च ऑप्शन यूजर्स के बहुत काम आएंगे। बता दें कि इन सर्च ऑप्शन को पिछले साल जीमेल के वेब वर्जन में जोड़ा गया था, लेकिन अब इन फीचर का सपोर्ट एंड्राइड ऐप में दिया गया है।

Mashable की खबर के मुताबिक, Gmail के ऐप में फिल्टर ऑप्शन के आने से अब यूजर्स आसानी से ईमेल सर्च कर सकते हैं। इनमें From, Sent to, Date और Attachment जैसे ऑप्शन शामिल हैं। ये सभी ऑप्शन यूजर्स को सर्च बार के नीचे मिलेंगे। यूजर्स को सर्च बार इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

गूगल का कहना है कि जिन यूजर्स को अभी तक जीमेल के ऐप में सर्च ऑप्शन का सपोर्ट नहीं मिला है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। जल्द ही इन सर्च फीचर को अक्टूबर के अंत तक सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा। इन ऑप्शन का उपयोग करने के लिए यूजर्स को जीमेल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट करना होगा।

जल्द मिलेगी वीडियो और वॉयस कॉलिंग की सुविधा

गूगल अपने ईमेल प्लेटफॉर्म जीमेल (Gmail) में जल्द बदलाव करने जा रहा है। इस बदलाव के आने के बाद यूजर्स वॉयस और वीडियो कॉल कर सकेंगे। वर्तमान में जीमेल के अंदर गूगल मीट के जरिए वीडियो और ऑडियो कॉल की जा सकती है। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल इस बदलाव को लाने की तैयारी कर रहा है। इस साल के अंत या फिर अगले साल की शुरुआत में जीमेल पर वॉयस और वीडियो के ऑप्शन को जोड़ा जा सकता है।

Google स्पेस और कैलेंडर दिया जाएगा नया डिजाइन

लीक्स की मानें तो गूगल अपने स्पेस और कैलेंडर को जल्द ही नया डिजाइन देने वाली है। गूगल मीट में कंपेनियन मोड को जोड़ा जाएगा, जिसके जरिए यूजर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कॉन्फ़्रेंस रूम के ऑडियो-विज़ुअल हार्डवेयर का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके साथ ही गूगल मीट हार्डवेयर इकोसिस्टम का विस्तार भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी