LIVE BLOG

Google for India 2020 Highlights: डिजिटल इंडिया में 75,000 करोड़ का निवेश- सुंदर पिचाई

Google for India सालाना इवेंट आज आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट को आज वर्चुअली आयोजित किया जा रहा है। कोरोनावायरस महामारी की वजह से यह इवेंट इस बार वर्चुअली आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट में Google और Alphabet के CEO सुंदर पिचाई, केन्द्रीय कम्युनिकेशन मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद अड्रेस करेंगे।

Harshit HarshPublish:Thu, 22 Oct 2020 04:33 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 03:09 PM (IST)
Google for India 2020 Highlights: डिजिटल इंडिया में 75,000 करोड़ का निवेश- सुंदर पिचाई
Google for India 2020 Highlights: डिजिटल इंडिया में 75,000 करोड़ का निवेश- सुंदर पिचाई

Highlights

  • डिजिटल इंडिया में 75,000 करोड़ का निवेश
  • कोविड-19 के इस दौर में ऑनलाइन लाइफलाइन बन गई है।
  • डिजिटल अवेकनिंग में गूगल का आज के भारत में काफी योगदान है

Google for India सालाना इवेंट आज आयोजित किया गया। कोरोनावायरस महामारी की वजह से यह इवेंट इस बार वर्चुअली आयोजित किया गया। इस इवेंट में Google और Alphabet के CEO सुंदर पिचाई, केन्द्रीय कम्युनिकेशन मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने अड्रेस किया। इस इवेंट में डिजिटल इंडिया, वर्चुअल एजुकेशन को लेकर बड़ी घोषणाएं की गई।

13/07/2020
2:55:27 pm

भारत को एक नॉलेज पावर बनाएंगे- रमेश पोखरियाल निशंक

केन्द्रीय एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, Google ने भारत में ग्रामीण से लेकर शहरी हर स्तर पर काम किया है।  डिजिटल इंडिया का सपना है भारत को आगे ले जाने में मदद करगेा। भारत को डिजिटली माध्यम से शियर पर ले जाएंगे. Google इसमें अहम रोल अदा करेगा। हम अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं। हम शिक्षा के जरिए भारत को एक नॉलेज पावर बनाना चाहते हैं। इसमें मेरा भरोसा है कि गूगल एक पार्टनर के तौर पर हमारी मदद करेगा। मैं सुंदर पिचाई से अनुरोध करूंगा कि वो भारत के 22 भाषाओं में सामाग्री उपलब्ध कराएं। 

13/07/2020
2:48:03 pm

डिजिटल एजूकेशन के लिए 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश

 Google की तरफ से भारत में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश डिजिटल एजूकेशन और टीजर को एजूकेट करने का काम किया जाएगा। डिजिटल इंडिया में डिजिटल एजूकेशन को बढ़ावा देने का काम किया गया है। खास तौर पर लॉकडाउन के दौरान डिजिटल एजूकेशन में काफी बढ़ोतरी देखने के मिली है।

13/07/2020
2:42:13 pm

कई लोकल लैंग्वेज की मदद से ऑनलाइन माध्यम से एजूकेशन देने का काम किया

प्रसार भारती की मदद से एजूकेशन और स्मॉल बिजनेस को आगे बढ़ाने का काम किया। साथ ही बिजनेस को डिजिटाइज्ड मोड से आगे बढ़ने में स्किल्ड और प्रोफेशनल सपोर्ट दिया गया। 320 मिलियन बच्चे लॉकडाउन में फिजिकल माध्यम से एजूकेशन पाने में दिक्कत हो गयी। ऐसे में हमने कई लोकल लैंग्वेज की मदद से ऑनलाइन माध्यम से एजूकेशन देने का काम किया। साथ ही Google Meet की मदद से कई स्कूल ने एजूकेशन शुरू किया।

https://mobile.twitter.com/GoogleIndia/status/1282603623294230528

13/07/2020
2:39:23 pm

Dunzo के जरिए Google ने हर तरह के प्रोडक्ट को घर-घर पहुंचाने का काम किया

Dunzo के जरिए Google ने हर तरह के प्रोडक्ट को घर-घर पहुंचाने का काम किया है।  इसके बाद मार्च में कंपनी ने Nearbystore की मदद से हर घर तक जरूरी आइटम पहुंचाने का काम किया।  job Spot की मदद से Google ने कोविड-19 के दौर में लोगों को जॉब मुहैया कराने का काम किया। प्रसार भारती की मदद से एजूकेशन और स्मॉल बिजनेस को आगे बढ़ाने का काम किया। साथ ही बिजनेस को डिजिटाइज्ड मोड से आगे बढ़ने में स्किल्ड और प्रोफेशनल सपोर्ट दिया गया।

13/07/2020
2:35:40 pm

भारत में 3 मिलियन गूगल पे यूजर्स- सुंदर पिचाई

 पिछले कुछ सालों में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के साथ हमने साझेदारी की है और सस्ते दरों पर मोबाइल फोन मुहैया कराने की दिशा में काम किया है। Google My Business 26 मिलियन डिजिटाइज्ड हुए है। 3 मिलिनय गूगल पे का यूज करते है।

https://mobile.twitter.com/GoogleIndia

13/07/2020
2:34:17 pm

कोविड-19 ने कई तरह से हमें बदल दिया है- सुंदर पिचाई

कोविड-19 ने कई तरह से हमें बदल दिया है। यह हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। लेकिन मेरा मानना है कि भारते इस दौर में पहले से काफी मजबूत से बाहर निकलेगा। एंड्राइड इसके लिए पावरफुल टूल है। भारत मौजूदा वक्त में दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग वाला देश है। ऐसा इसलिए भी है कि एंड्राइड हर सभी के लिए फ्री है। एंड्राइड की मदद से भारत में 1.6 बिलियन नौकरियां जनरेट हुई है।

13/07/2020
2:33:09 pm

जीएसटी और भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रर में Google का अहम रोल रहा है

 जीएसटी और  भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रर में Google का अहम रोल रहा है। हेल्थ और एग्रीकल्चर के लिए आर्टिफिशियल काफी अहम है। आपदा जैसे बाढ़ में गूगल ने काफी कारगर कदम उठाए हैं। साथ ही भारतीय लैंग्वेज के डिजिटाइज्ड करने का काम किया है।  इंडिया की ऐप इकोनॉमी काफी तेजी से बढ़ रही है। हम केवल ऐप के डाउनलोड में नहीं बल्कि अपलोड में आगे बढ़ेंगे। गूगल भारत के डिजिटल विलेज को लेकर तेजी से काम कर रहा है।

https://mobile.twitter.com/GoogleIndia/status/1282600115589406722

13/07/2020
2:31:13 pm

डिजिटल अवेकनिंग में गूगल का आज के भारत में काफी योगदान है- रविशंकर प्रसाद

डिजिटल अवेकनिंग में गूगल का आज के भारत में काफी योगदान है। गांव में लोग स्मार्टफोन पर गूगल का इस्तेमाल करते देखे जा सकते हैं। - रविशंकर प्रसाद, केन्द्रीय मंत्री

 
क्यों भारत बिजनेस के लिए 
ओपन सोसाइटी
लोकतंत्र 
डिजिटल इंक्लोजन 
इनोवेशन 
पिछले  साल में भारत में इंडिया में डिजिटल पेमेंट जैम (जनधन, आधार, मोबाइल ) की मदद से भारत में डिजिटल मुहिम बढ़ी है।

https://mobile.twitter.com/sundarpichai/status/1282598821504016386

13/07/2020
2:28:28 pm

भारत समेत दुनिया में एक चुनौतीपूर्ण का सामना कर रहे है

लैग्वेज  प्रोडक्ट इंप्वारिंग बिजनेस  लेवरेजिंग टेक्नोलजी AI, एग्रीकल्चर , हेल्थ  इंडियन बिजनेस आज के वक्त में हम भारत समेत दुनिया में एक चुनौतीपूर्ण का सामना कर रहे है। लेकिन यहीं से नए रास्ते निकलेंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=GwJJw2fE8T4

13/07/2020
2:24:31 pm

Google for India 2020 Live Update: डिजिटल इंडिया में 75,000 करोड़ का निवेश- सुंदर पिचाई

पिछले साल हमने मुंबई विजिट किया, जहां बच्चों से मिला और उन्हें डिजिटल मोड से एजूकेशन से रुबरू कराया। सस्ते स्मार्टफोन और इंटरनेट डाटा की मदद से डिजिटल पेमेंट आसान हुआ है। साथ ही 75,000 करोड़ हम भारत के डिजिटल भारत में निवेश करेंगे और भारत की डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

https://www.youtube.com/watch?v=GwJJw2fE8T4

13/07/2020
2:22:00 pm

Google for India 2020 Live Update: कोविड-19 के इस दौर में ऑनलाइन लाइफलाइन बन गई है- सुंदर पिचाई

कोविड-19 के इस दौर में ऑनलाइन लाइफलाइन बन गई है। इस वक्त Google की तरफ से एजूकेशन को लेकर कई सारे कदम उठाए जा रहे हैं। भारत की पूरी जरनेशन इंडिया फर्स्ट टेक्नोलॉजी है। भारत में लाखों की संख्या में कंटेंट क्रिएटर्स हैं। भारत में स्मॉल विजनेस का दायरा बढ़ा है। 26 मिलियन स्मॉल बिजनेस डिजिटाइज्ड हुए हैं। साथ ही डिजिटल पेमेंट बढ़ा है। इसके पीछे पीएम मोदी की विजन है, जिसने देश में डिजिटाइज्ड इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर जोर दिया। हम रुरल विलेज में इंटरनेट साथी की मदद से महिलाओं में तेजी से डिजिटल एजूकेशन पहुंचा रहे हैं। भारत के डिजिटल भारत सपने में Google अहम साथी बना हुआ है। 

https://www.youtube.com/watch?v=GwJJw2fE8T4

13/07/2020
2:19:35 pm

Google for India 2020 Live Update: सुंदर पिचाई कर रहे हैं अड्रेस

Google for India वर्चुअल इवेंट में कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, कोविड-19 के इस दौर में ऑनलाइन लाइफलाइन बन गई है। इस वक्त Google की तरफ से एजूकेशन को लेकर कई सारे कदम उठाए जा रहे हैं। भारत की पूरी जरनेशन इंडिया फर्स्ट टेक्नोलॉजी है। भारत में लाखों की संख्या में कंटेंट क्रिएटर्स हैं। भारत में स्मॉल विजनेस का दायरा बढ़ा है। 26 मिलियन स्मॉल बिजनेस डिजिटाइज्ड हुए हैं। साथ ही डिजिटल पेमेंट बढ़ा है।

https://www.youtube.com/watch?v=GwJJw2fE8T4

13/07/2020
2:16:26 pm

Google for India 2020 Live Update: गूगल इंडिया के कंट्री हेड संजय गुप्ता कर रहे हैं अड्रेस

 Google for India वर्चुअल इवेंट भारतीय समय के अनुसार दिन के 2 बजे शुरु हो गया है। इस इवेंट के साल 2015 से हर वर्ष आयोजित किया जा रहा है। यह Google for India का छठा इवेंट है, जिसमें कंपनी अपने भारत में भविष्य के प्लान्स के बारे में खुलासा करेगी। इस इवेंट की शुरुआत गूगल इंडिया के कंट्री हेड और वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता ने अपने अड्रेस से की।

https://www.youtube.com/watch?v=GwJJw2fE8T4

13/07/2020
2:10:24 pm

Google for India 2020 Live Update: गूगल का सालाना इवेंट शुरू

 Google for India सालाना इवेंट आज आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट को आज वर्चुअली आयोजित किया जा रहा है। कोरोनावायरस महामारी की वजह से यह इवेंट इस बार वर्चुअली आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट में Google और Alphabet के CEO सुंदर पिचाई, केन्द्रीय कम्युनिकेशन मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद अड्रेस करेंगे।

chat bot
आपका साथी