Google Chrome का करते हैं इस्तेमाल, तो तुरंत करें ये काम, वरना हो सकते हैं हैकिंग का शिकार

कंपनी की तरफ से 5 सिक्योरिटी फिक्स दिये गए हैं। इसमें से दो सिक्योरिटी फिक्स विंडो के लिए और दो Mac के लिए दिये गए हैं जबकि एक सिक्योरिटी फिक्स Linux के लिए जारी किया गया है। यह सारे सिक्योरिटी फिक्स 100Mb से कम हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 08:06 AM (IST)
Google Chrome का करते हैं इस्तेमाल, तो तुरंत करें ये काम, वरना हो सकते हैं हैकिंग का शिकार
यह Google Chrome की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. अगर आप Google Chrome वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं, तो संभावना है कि आप हैकिंग का शिकार हो सकते हैं। कंपनी ने Google Blog Post के जरिए इसकी जानकारी दी है। दरअसल  कंपनी ने Chrome ब्राउजर में 19 अक्टूबर को कुछ खामियों का पता लगाया था, जिसके चलते साइबर अटैकर्स लोगों को आसानी से अपना शिकार बना सकते थे। इससे बचने के लिए Google ने Chrome Windows, Mac और Linux कंप्यूटर्स के लिए सिक्योरिटी पैच जारी किया है। 

Google ने जारी किया सिक्योरिटी पैच 

अगर आप भी Googel Chrome यूजर हैं, तो तुरंत अपने Google Chrome ब्राउजर को अपडेट कर लें। बता दें कि Google Chrome को अपडेट करना बहुत आसान है। कंपनी ने Windos, MaC और Linux यूजर्स के लिए Chrome का अपडेटेड वर्जन 86.0.4240.111 जारी कर दिया है। Google Chrome यूजर्स को इसे तत्काल अपडेट कर लेना चाहिए। हालांकि जिन यूजर्स को अपडेट नही उपलब्ध हैं, उन्हें अगले एक हफ्ते में इस अपडेट को उपलब्ध करा दिया जाएगा। 

कैसे करें अपडेट 

यूजर्स को सबसे पहले Google Chrome ब्राउजर ओपन करना होगा।  ब्राउजर विंडो के ऊपरी दाहिने कोने में तीन डॉट्स दिखेंगे, जिस पर यूजर्स को क्लिक करना होगा।  इसके बाद यूजर्स को हेल्प सेक्शन में जाना होगा।  हेल्प सेक्शन के बाद यूजर को About Google Chrome पर विजिट करना होगा।  About Google Chrome पर क्लिक करते ही अपडेट शुरू हो जाएगा।  सारे अपडेट होने के बाद ब्राउजर को रीस्टार्ट करना होगा।  इस तरह आपका Google Chrome ब्राउजर अपडेट हो जाएगा। 

जारी हुए कुल 5 सिक्योरिटी फिक्स 

Google की तरफ से फिलहाल बताया नही गया है कि आखिर Google Chrome ब्राउजर में दिक्कत क्या है? कंपनी की तरफ से कहा गया है कि Google Chrome की बग डिटेल के बारे में तब तक नही बताया जाएगा, जब तक सारे यूजर्स Google Chrome ब्राउजर को अपडेट नही कर लेते हैं। कंपनी की तरफ से 5 सिक्योरिटी फिक्स दिये गए हैं। इसमें से दो सिक्योरिटी फिक्स विंडो के लिए और दो Mac के लिए दिये गए हैं, जबकि एक सिक्योरिटी फिक्स Linux के लिए जारी किया गया है। यह सारे सिक्योरिटी फिक्स 100Mb से कम हैं। 

chat bot
आपका साथी