Flipkart Super Value Week: मात्र 99 रुपये में आपका स्मार्टफोन होगा सिक्योर

Flipkart Super Value Week के दौरान यूजर्स 99 रुपये में कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान का लाभ उठा सकते हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 02:50 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 04:29 PM (IST)
Flipkart Super Value Week: मात्र 99 रुपये में आपका स्मार्टफोन होगा सिक्योर
Flipkart Super Value Week: मात्र 99 रुपये में आपका स्मार्टफोन होगा सिक्योर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart अपने प्लेटफॉर्म पर Super Value Week सेल का आयोजन करने जा रहा है। यह सेल 23 अप्रैल से शुरू होकर 29 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान आपके मौजूदा स्मार्टफोन पर कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान ऑफर किया जा रहा है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Flipkart पर अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। Flipkart Super Value Week के दौरान यूजर्स 99 रुपये में कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान का लाभ उठा सकते हैं।

Flipkart Super Value Week के ऑफर्स:

कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन आपके स्मार्टफोन के स्क्रीन डैमेज, वॉटर डैमेज और हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर को कवर करता है। इसके लिए Flipkart पिक-अप और ड्रॉप सुविधा भी उपलब्ध कराती है। फोन की रिपेयरिंग ऑथराइज्ड सेंटर्स से ही करा जाएगी। सेल के दौरान, Flipkart कुछ चुनिंदा कंपनियों के स्मार्टफोन्स Honor, Realme, Xiaomi, Apple, Samsung और Asus के साथ 99 रुपये में कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान उपलब्ध करा रही है। आपको बता दें कि अतिरिक्त एक्सचेंज वैल्यू स्मार्टफोन्स पर दिए जा रहे मौजूदा एक्सचेंज ऑफर पर मिलेगा।

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

Oppo Fantastic Day सेल का आखिरी दिन:

Oppo Fantastic Day सेल का आज आखिरी दिन है। इस दौरानOppo F9 Pro, Oppo A3s, Oppo A5, Oppo A7, Oppo R17 Pro, Oppo R17 और Oppo F11 Pro जैसे स्मार्टफोन्स को एक्सचेंज ऑफर, नो-कास्ट ईएमआई विकल्प समेत 5,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध कराया जाएगा। यूजर्स 12 महीने तक की ईएमआई पर स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। वहीं, ICICI बैंक यूजर्स को EMI पर 1,500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

Oppo Fantastic Day सेल की डिटेल्स:

Oppo F11 Pro को 2,500 रुपये तक के अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है। वहीं, Oppo F9 Pro को भी 2,500 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Oppo R17 और R17 Pro को क्रमश: 3,000 रुपये और 5,000 रुपये के अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। अन्य ऑफर्स की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:

गिरती सेल के बावजूद Apple बनी रही टॉप ब्रांड, OnePlus ने मारी Top-5 में एंट्री: रिपोर्ट

Game of Thrones: फैन्स हो रहे फिशिंग अटैक का शिकार, जानें कैसे बचें

Tata Sky ने पेश किए नए SD-HD Lite पैक्स, पढ़ें डिटेल्स 

chat bot
आपका साथी