Flipkart की फ्लैगशिप फेस्ट सेल शुरू, iPhone 12 समेत इन स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का होगा मौका

Flipkart की फ्लैगशिप फेस्ट सेल का आगाज हो गया है। इस शानदार सेल में लगभग सभी ब्रांड के प्रीमियम स्मार्टफोन पर आकर्षक डील और ऑफर दिए जा रहे हैं। हम आपको यहां कुछ चुनिंदा डिवाइस के बारे में बताएंगे जिन्हें कम कीमत पर खरीद सकेंगे।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:40 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:42 AM (IST)
Flipkart की फ्लैगशिप फेस्ट सेल शुरू, iPhone 12 समेत इन स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का होगा मौका
Flipkart की फ्लैगशिप सेल की फोटो वेबसाइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart की शानदार फ्लैगशिप फेस्ट सेल का आगाज हो गया है। इस शानदार सेल में लगभग सभी ब्रांड के प्रीमियम स्मार्टफोन पर आकर्षक डील और ऑफर मिल रहे हैं। साथ ही सिटी बैंक की ओर से भी क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को डिवाइस पर 2,500 रुपये की शुरुआती नो-कॉस्ट ईएमआई तक मिलेगी। 

Realme X50 Pro 5G 

कीमत : 24,999 रुपये

Realme X50 Pro 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.44 इंच का ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Samsung के Super AMOLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 92 प्रतिशत है। फोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन 12GB RAM LPDDR 4 सपोर्ट के साथ आता है।

LG Wing

कीमत : 29,999 रुपये

LG Wing स्मार्टफोन ड्यूल डिस्पले के साथ आएगा। इसमें 6.8 इंच की FHD+ pOLED मेन डिस्पले मिलेगी, जिसे 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलेगा। मेन डिस्प्ले ऑलवेज ऑन और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगी। वही 3.9 इंच gOLED सेकेंड्री डिस्प्ले मिलेगी। प्रोसेसर के तौर पर LG Wing स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 765 का सपोर्ट दिया जाएगा।

iPhone XR 

कीमत : 36,999 रुपये

iPhone XR में 6.1 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है जो बैटरी की बचत करता है।स्क्रीन का रिजोल्यूशन 1792×828 पिक्सल का दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें इनमें Apple A12 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। जो न्यूरल इंजन पर काम करता है एवं प्रोसेसिंग कैपेसिटी को बढ़ाते हैं। फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ दिया गया है। फोन के कैमरे से आप 4K वीडियो शूट कर सकते हैं। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 7 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ सेल्फी कैमरा दिया गया है।

iPhone 11 

कीमत : 48,999 रुपये

iPhone 11 में 6.1-इंच का लिक्विट रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Apple के नए A13 बॉयोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है और इसे लेटेस्ट iOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है। iPhone 11 के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ ही 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड सेंसर भी दिया गया है। 

इसमें f/2.4 के अपर्चर वाला सेंसर इस्तेमाल किया गया है, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री दिया गया है। फोन के रियर कैमरे में Smart HDR, इंप्रूव्ड नाइट मोड, इन्हांस्ड प्रोट्रेट मोड और 60fps के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी।

chat bot
आपका साथी