Facebook जल्द लॉन्च कर सकता है टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस

Facebook TV streaming device को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस को अमेजन फायर स्टीक की तरह OTT फीचर के साथ लाया जा सकता है...

By Harshit HarshEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 02:09 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 11:37 AM (IST)
Facebook जल्द लॉन्च कर सकता है टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस
Facebook जल्द लॉन्च कर सकता है टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple Event 2019 की जो खास बात रही वो थी Apple TV+ OTT (ओवर द टॉप) स्ट्रीमिंग सर्विस। इस सर्विस को यूजर्स 1 नवंबर से एक्सेस कर सकेंगे। भारत में इस सर्विस को Rs 99 प्रति महीने की दर से लॉन्च की गई है। Apple के बाद अब दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook भी अपने टीवी स्ट्रीमिंग सर्विस वाले डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी में है। Facebook की ये स्ट्रीमिंग डिवाइस Amazon Fire Stick और Airtel Xstream डिवाइस की तरह काम करेगा। इस स्ट्रीमिंग डिवाइस के जरिए ऑनलाइन वीडियो कंटेंट को आप अपने स्मार्ट टीवी में एक्सेस कर सकेंगे।

इस स्ट्रीमिंग डिवाइस में कैमरा, वीडियो चैटिंग, टीवी व्यूइंग और ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) जैसे फीचर्स होंगे। इस स्ट्रीमिंड डिवाइस के जरिए Netflix, Disney, HBO जैसे इंटरनेशनल ऑनलाइन कंटेंट को एक्सेस किया जा सकेगा। इस डिवाइस का इस्तेमाल यूजर्स अपने Facebook अकाउंट के जरिए वीडियो कॉलिंग और चैटिंग का भी आनंद ले सकेंगे। Facebook अपने इस डिवाइस को इस साल के आखिर तक लॉन्च करने की तैयारी में है। साथ ही साथ Facebook अपने वीडियो चैट डिवाइस पोर्टल के नए वर्जन को भी लॉन्च कर सकता है।

Facebook के पोर्टल डिवाइस को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत $199 रखी गई थी, इसमें 10 इंच की डिस्प्ले दी गई है। वहीं, इसके 15 इंच वाले पोर्टल प्लस डिवाइस की कीमत $349 है। इस स्मार्ट डिवाइस को Amazon के अलेक्सा वॉयस असिस्टेंस और फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी