Covid 19 Vaccine: क्या आपके भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में आ रहा है Error, ऐसे करें अपने सर्टिफिकेट को वेरीफाई

आरोग्य सेतु ने ट्वीट किया अगर अनजाने में कोई Errors हुआ है तो आप अपने Cowin वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में अपने नाम जन्म की तारीख और लिंग में सुधार कर सकते हैं। आरोग्य सेतु (Aarogya Setu App) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी यह जानकारी शेयर की गई है.

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 11:49 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 11:49 AM (IST)
Covid 19 Vaccine: क्या आपके भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में आ रहा है Error, ऐसे करें अपने सर्टिफिकेट को वेरीफाई
यह Covid -19 सर्टिफिकेट की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

 नई दिल्ली, टेक डेस्क। कोविड 19 वैक्सीन ((Covid 19 Vaccine) लेने के बाद क्या आपके भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) में दी गई डिटेल्स में कोई गलती या Error आ रहा है तो चिंता की कोई बात नहीं. CoWIN पोर्टल के जरिए कोई भी अपने सर्टिफिकेट में दी गई पर्सनल डिटेल्स में आई किसी भी तरह की गलती को ठीक कर सकते हैं.

Now you can make corrections to your name, year of birth and gender on your Cowin vaccination certificates if inadvertent errors have come in. Go to https://t.co/S3pUoouB6p" rel="nofollow and Raise an Issue. @mygovindia @CovidIndiaSeva @MoHFW_INDIA @GoI_MeitY @_DigitalIndia #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/W32yUGr8Jx— Aarogya Setu (@SetuAarogya) June 8, 2021

हाल ही में केंद्र सरकार ने CoWIN वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर नाम, फोटो आईडी नंबर, जन्म वर्ष और लिंग में सुधार करने के संबंध में घोषणा की थी. आरोग्य सेतु (Aarogya Setu App) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी यह जानकारी शेयर की गई है.

आरोग्य सेतु ने ट्वीट किया, " अगर अनजाने में कोई Errors हुआ है तो आप अपने Cowin वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में अपने नाम, जन्म की तारीख और लिंग में सुधार कर सकते हैं, ".

इन स्टेप्स के जरिए अपने Covid 19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में कर सकते हैं सुधार CoWIN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या लिंक- https://www.cowin.gov.in/home पर क्लिक करें अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके लॉगिन करें और ओटीपी दर्ज करें आपको ऊपरी दाएं कोने पर एक 'Raise and issue' एक ऑप्शन मिलेगा 'Correction in vaccine certificate' ऑप्शन पर क्लिक करें अब अपनी डिटेल्स में जरूरी सुधार करें और 'Continue' पर क्लिक करें आपको किए गए सुधारों को दर्शाने वाला एक वेरिफिकेशन टैब दिखाई देगा. अगर चेंज सही है तो 'Submit' पर क्लिक करें हालांकि, इसमें ध्यान रखने वाली बात ये भी है कि आप केवल एक बार सर्टिफिकेट को एडिट कर सकते हैं. इसलिए आपको अपने सभी डिटेल्स का उल्लेख करते समय सावधान रहने की जरूरत है.

आपने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को कैसे करें वेरीफाई ?

एक बार कोविड -19 टीकाकरण पूरा हो जाने के बाद, नागरिकों को वैक्सीनेशन के प्रूफ में एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता है. वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को किसी भी तरह के Fault से बचाने के लिए एक सिक्योर QR कोड होता है. CoWIN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या लिंक- https://www.cowin.gov.in/home पर क्लिक करें और रजिस्टर मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.

Verify Certificate ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद, “Scan QR code” ऑप्शन पर क्लिक करें आपके डिवाइस के कैमरे को एक्टिवेट करने के लिए एक नोटिफिकेशन आएगा, जारी किए गए सर्टिफिकेट को स्कैन करें वेरिफिकेशन हो जाने के बाद, “Certificate Successfully Verified” का एक मैसेज आपे स्क्रीन पर आएगा, जिसमें आपका नाम, आयु, लिंग, आईडी, खुराक की तारीख, certificate issued: Provisional/Final जैसी सभी डिटेल्स भी दिखाई देंगी. अगर आपका सर्टिफिकेट सही नहीं है तो “Certificate Invalid” का Pop-Up मैसेज शो होगा.

Written By - Mohini Kedia 

chat bot
आपका साथी