Diwali With Mi 2020: Redmi Note 9 Pro को बेहद ही कम कीमत में खरीदने का मौका

Diwali With Mi में कंपनी के कई शानदार स्मार्टफोन को आकर्षक डिस्काउंट और कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। आज की बेस्ट डील्स पर नजर डालें तो Redmi Note 9 Pro पर 4000 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है

By Renu YadavEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 08:14 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 12:38 PM (IST)
Diwali With Mi 2020: Redmi Note 9 Pro को बेहद ही कम कीमत में खरीदने का मौका
यह फोटो Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। फेस्टिव सीजन की शुरुआत होते ही ई-कॉमर्स वेबसाइट समेत कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भी सेल की घोषणा कर दी है। इस कड़ी में Xiaomi भी शामिल है, Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट पर Diwali With Mi 2020 सेल का आयोजन किया गया है। इस सेल में यूजर्स अपने पसंदीदा स्मार्टफोन को कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा कई आकर्षक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। Diwali With Mi 2020 सेल में आज बेस्ट डील्स की बात करें तो आप कंपनी के लोकप्रिय स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro को बेहद ही कम कीमत में घर ले जा सकते हैं। 

Redmi Note 9 Pro की नई कीमत

Diwali With Mi 2020 सेल में Redmi Note 9 Pro पर काफी आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है। यूजर्स इस स्मार्टफोन के 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं 4GB + 128GB स्टोरेज मॉडल 14,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को यूजर्स 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं।  

Redmi Note 9 Pro पर ऑफर्स

कम कीमत के अलावा यूजर्स Redmi Note 9 Pro की खरीददारी पर कई ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। यदि आप पेमेंट के लिए Axis Bank के कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Bank of Baroda के क्रेडिट कार्ड पर भी 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इस स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई विकल्प के साथ भी खरीद सकते हैं। 

Redmi Note 9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित Redmi Note 9 Pro में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 720G प्रोससेर पर काम करता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5020mAh की बैटरी दी गई है। फोन में क्वाड रियर कैमरा मौजूद है, इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है। जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Redmi Note 9 Pro में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी