भारत में Apple का कम हुआ क्रेज, Dell बना सबसे चहेता ब्रांड : रिपोर्ट

TRA Brand Trust Report 2021 1000 ब्रांड लिस्टिंग के बीच मोस्ट डिजाइन ब्रांड बनने में सफल रहा है। अगर टॉप-50 लिस्ट की बात करें तो इसमें 18 इंडियन ब्रांड हैं जबकि 8 साउथ कोरियाई ब्रांड और सात चीनी ब्रांड हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:15 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:15 PM (IST)
भारत में Apple का कम हुआ क्रेज, Dell बना सबसे चहेता ब्रांड : रिपोर्ट
यह Dell की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, पीटीआई। यूएस बेस्ड मल्टीनेशनल कंप्यूटर टेक्नोलॉजी फर्म Dell ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंप्यूटर टेक्नोलॉजी फर्म Dell को भारत का तेजी से उभरता हुआ मोस्ट डिजायर ब्रांड बनाने में कामयाब रहा है। इसका खुलासा एक ब्रांडिंग रिपोर्ट से हुआ है। जबकि इस लिस्ट में चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi दूसरे पायदान पर रहा है। Xiaomi Mi को TRA ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट 2021 में दूसरा सबसे पॉप्युलर स्मार्टफोन बनकर उभरा है।

Apple की गिरी रैकिंग 

जबकि LG टेलिविजन को इस लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है। वहीं साउथ कोरिया की Samsung TV को मोस्ट डिजायर ब्रांड लिस्ट में चौथा स्थान हासिल हुआ है. जबकि Apple को टॉप-5 लिस्ट में सबसे आखिरी पांचवा स्थान मिला है। इसकी रैकिंग में पिछले साल के मुकाबले 3 पायदान की गिरावट दर्ज की गई है। Samsung स्मार्टफोन ब्रांड को पिछले साल तक काफी आगे हुआ करता था। लेकिन इस साल की लिस्ट में Samsung Mobile फोन 7 पायादन नीचे खिसकर 8वें पायदान पर पहुंच गया है।

टॉप-50 में 18 इंडियन ब्रांड 

TRA रिसर्च सीईओ चंद्रमौलि ने कहा कि Delll ने लैपटॉप कैटेगरी में भारी बढोतरी दर्ज करते हुए टॉप पोजिशन पर पहुंच गया है। और 1000 ब्रांड लिस्टिंग के बीच मोस्ट डिजाइन ब्रांड बनने में सफल रहा है। अगर टॉप-50 लिस्ट की बात करें, तो इसमें 18 इंडियन ब्रांड हैं, जबकि 8 साउथ कोरियाई ब्रांड और सात चीनी ब्रांड हैं।

Oppo को मिला बड़ा फायदा 

इस लिस्ट में 29 कैटेगरी को शामिल किया गया था। इनमें से मोबाइल फोन सबसे ज्यादा डिजायर कंपनी है। इसके बाद लैपटॉप और टेलिविजन का नंबर आता है। स्मार्टफोन ब्रांड Oppo को इस साल 27 रैंक का फायदा हुआ है, जो पिछले साल के मुकाबले 6 पायदान ज्यादा है। इसके बाद LG रेफ्रिजरेटर 22 रैंक चढ़कर सातवें पायदान पर रहा है।

chat bot
आपका साथी