Cheapest iphone 13: दुनिया के वो देश, जहां भारत से सस्ता मिल रहा iPhone 13, देखें लिस्ट

Apple iPhone 13 Price क्या आपको मालूम है कि iPhone 13 की कीमत हर देश में अलग होती है? रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनियाभर में कुछ देश ऐसे हैं जहां पर iPhone 13 की कीमत अमेरिका के मुकाबले दोगुनी है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 03:18 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 03:28 PM (IST)
Cheapest iphone 13: दुनिया के वो देश, जहां भारत से सस्ता मिल रहा iPhone 13, देखें लिस्ट
यह iPhone 13 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। iPhone 13 लाइनअप के चारों मॉडल की कीमतों का ऐलान हो गया है। ऐसे में ग्राहक iPhone 13 की प्री-बुकिंग और डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि iPhone 13 की कीमत हर देश में अलग होती है? बता दें कुछ देश ऐसे हैं, जहां पर iPhone 13 की कीमत अमेरिका के मुकाबले दोगुनी है। क्या आप जानते हैं कि हर देश में iPhone 13 के मॉडल की अलग कीमत होने की वजह क्या है? अगर नहीं, तो हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों iPhone भारत पहुंचने पर महंगा हो जाता है। साथ ही किस देश में सबसे कम कीमत में iPhone 13 स्मार्टफोन मिल रहा है। साथ ही किस देश में iPhone 13 की कीमत सबसे ज्यादा है।

क्या है iPhone 13 की कीमत बढ़ने की वजह

9to5mac रिपोर्ट के मुताबिक Apple की तरफ से हर देश में अलग-अलग प्राइस प्वाइंट पर iPhone 13 को लॉन्च किया गया है। इसकी वजह वहां की सरकार की तरफ से iPhone 13 के इंपोर्ट पर लगाया जाने वाला ज्यादा टैक्स और उस देश के करेंसी की खराब हालात जिम्मेदार होती है। मान लीजिए अगर डॉलर के मुकाबले रुपये कमजोर हो जाता है, तो भारत में iPhone 13 की कीमत ज्यादा हो जाएगी। साथ ही कीमत बढ़ने की वजह टैक्स भी होता है।

कहां कितनी कीमत

दुनियाभर में ब्राजील में iPhone 13 सबसे महंगा है। रिपोर्टस के मुताबिक कुछ देशों के मुकाबले ब्राजील में iPhone 13 कीमत लगभग दोगुना है। हालांकि इसके बावजूद इस साल का iphone 13 पिछले साल के मुकाबले करीब 100 डॉलर सस्ता है। ब्राजील की तरह ही तुर्की में भी iPhone 13 को महंगी कीमत में पेश किया गया है।

कहां कितने में मिल रहा iPhone 13

iPhone 13 mini के बेस मॉडल 128GB की कीमत 1,301.56 डॉलर है, जो कि यूएस के मुकाबले 572 डॉलर ज्यादा है। इसी तरह iPhone 13 का 128GB मॉडल ब्राजील में 1,446.57 डॉलर में बिक्री के लिए मौजूद है। जिसकी कीमत अमेरिका में 829 डॉलर है। कुछ ऐसे ही अमेरिका में 999 डॉलर में मिलने वाला iPhone 13 Pro मॉडल तुर्की में 1,893.24 डॉलर में मिल हा है। वहीं फ्लैगशिप मॉडल iPhone 13 Pro Max को अमेरिका में 1,099 डॉलर में बेचा जा रहा है। जिसकी तुर्की में कीमत 2,129.91 डॉलर है।

सबसे महंगा और सबसे सस्ता iPhone 13 

बता दें कि यूनाइटेड स्टेट, हांग-कांग, जापान, कनाड़ा में iPhone 13 की सबसे कम कीमत में बेचा जा रहा है। जबकि ब्राजील, तुर्की, स्वीडन और भारत में iPhone को सबसे ज्यादा कीमत में बिक्री के लिए पेश किया गया है।अगर भारत की बात करें, तो यहां iPhone 13 mini के 128GB मॉडल की कीमत 69,900 रुपये है। जबकि iPhone 13 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। वही iPhone 13 Pro स्मार्टफोन 119,900 रुपये और iPhone 13 Pro Max को 129,900 रुपये में पेश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी