कंफर्म! Samsung Galaxy M32 इस दिन होगा लॉन्च, जानें 6000mAh बैटरी और 64MP क्वाड कैमरे वाले स्मार्टफोन कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M32 Launched Date Confirm Galaxy M32 स्मार्टफोन की बिक्री एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Amazon India से होगी। Galaxy M42 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB रैम 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:04 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:04 AM (IST)
कंफर्म! Samsung Galaxy M32 इस दिन होगा लॉन्च, जानें 6000mAh बैटरी और 64MP क्वाड कैमरे वाले स्मार्टफोन कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Galaxy M32 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy M32 की लॉन्चिंग डेट कंफर्म हो गयी है। Galaxy M32 स्मार्टफोन को 21 जून 2021 की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। Amazon India की लिस्टिंग से फोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा हुआ है। फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Amazon India से होगी। Galaxy M42 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB रैम 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। फोन के 6GB रैम वेरिएंट को भारत में 21,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि फोन का 8GB रैम वेरिएंट 23,999 रुपये में आएगा। Galaxy M32 स्मार्टफोन भारत में इस साल लॉन्च होने वाला Samsung का पांचवा Galaxy M सीरीज स्मार्टफोन होगा। Samsung Galaxy M सीरीज स्मार्टफोन को पहली बार साल 2019 में लॉन्च किया गया था।

स्पेसिफिकेशन्स

Amazon India की लिस्टिंग के मुताबिक Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड Infinity-U डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन रिफ्रेश्ड रेट 90Hz होगा। फोन में 800nits का पीक स्क्रीन ब्राइटनेस मिलेगा। IANS की रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galxy M32 20,000 रुपये वाला बेस्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन होगा।

Samsung Galaxy M32 के स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो Galaxy M32 स्मार्टफोन के रियर में एक क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा डेप्थ सेंसर, अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का कैमरा दिया जाएगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। जो ऑल डे और ऑल नाइट सपोर्ट के साथ आएगा।

chat bot
आपका साथी