Redmi के सस्ते स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू, मिलेगा नो कोस्ट ईएमआई और कैशबैक का लाभ

Redmi 9 को दो स्टोरेज वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAH की दमदार बैटरी दी गई है। इसकी सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी और इस पर कई आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है

By Renu YadavEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:13 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 10:35 AM (IST)
Redmi के सस्ते स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू, मिलेगा नो कोस्ट ईएमआई और कैशबैक का लाभ
यह Redmi 9 की ऑफिशियल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi का कम कीमत वाला दमदार स्मार्टफोन Redmi 9 आज भारतीय बाजार में एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसमें मिलने वाले खास फीचर्स की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और पावरफुल बैटरी क्षमता दी गई है। इसे Amazon India और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com से खरीदा जा सकता है। 

Redmi 9 की कीमत

Redmi 9 भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध हैं। इसके 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है। जबकि 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन कार्बन ब्लैक, स्काई ब्लू और स्पोर्टी ओरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Redmi 9 पर ऑफर्स

Redmi 9 स्मार्टफोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Amazon India पर यह स्मार्टफोन नो कोस्ट ईएमआई विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है। इतना ही नहीं HSBC कैशबैक कार्ड पर 5 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Redmi 9 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Redmi 9 को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। लेकिन इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है, जिसका उपयोग करके यूजर्स 512GB तक का एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। इसमें 720x1600 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.53 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और Mediatek Helio G35 प्रोसेसर पर काम करता है। 

फोटोग्राफी के लिए इस सस्ते स्मार्टफोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का है। जबकि 2MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। कैमरा फीचर्स के तौर पर Redmi 9 में एआई पोट्रेट, एआई सीन रिकॉग्निशन, एचडीआर और प्रो मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी