JioPhone Next की टक्कर में उतरा itel, मात्र 1399 रुपये में घर लाएं itel A48 स्मार्टफोन

itel A48 स्मार्टफोन की कीमत 6399 रुपये है। फोन की खरीद पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा दी जा रही है। JioExclusive ऑफर के तहत कंपनी itel A48 स्मार्टफोन की खरीद पर 512 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रही है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:37 AM (IST)
JioPhone Next की टक्कर में उतरा itel, मात्र 1399 रुपये में घर लाएं itel A48 स्मार्टफोन
यह itel A48 स्मार्टफोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। JioPhone Next को टक्कर देने के लिए itel ने एक शानदार ऑफर पेश किया है, जिसके तहत ग्राहक मात्र 1,399 रुपये के डाउपेमेंट पर itel A48 स्मार्टफोन को खरीद सकेंगे। जबकि JioPhone Next के लिए 1,999 रुपये डाउनपेमेंट करना होता है। itel A48 को खरीदने के लिए 1,399 रुपये के डाउनपेमेंट के बाद ग्राहकों को 8 माह तक 625 रुपये प्रतिमाह ईएमआई देनी होगी। हालांकि अगर आप EMI पर फोन खरीदते हैं, तो आपको वन-टाइम 501 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। इसके लिए itel ने होम क्रेडिट इंडिया के साथ साझेदारी की है। हालांकि itel A48 के साथ डेटा और कॉलिंग के लिए EMI ऑप्शन के साथ ही रिचार्ज प्लान्स नहीं ऑफर्स किये गये हैं। 

itel A48 स्मार्टफोन की कीमत और ऑफर्स 

itel A48 स्मार्टफोन की कीमत 6,399 रुपये है। फोन की खरीद पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा दी जा रही है। JioExclusive ऑफर के तहत कंपनी itel A48 स्मार्टफोन की खरीद पर 512 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रही है। साथ ही ग्राहकों को 4,000 रुपये के बेनिफिट्स ऑफर किये जा रहे हैं। 

स्पेसिफिकेशन्स

Itel A48 स्मार्टफोन 6.1 इंच के एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। इसका रिजॉल्यूशन 1,560x720 पिक्सल है। itel A48 स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर 1.4 GHz Quad-Core चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस एंड्राइड 10 गो एडिशन पर काम करता है। Itel A48 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 5MP के दो सेंसर्स मौजूद हैं। वही सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलेगा। Itel A48 स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। फोन फेस अनलॉक और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढें- 

घर बैठे Aadhaar से UAN करें लिंक, बेहद आसान है प्रोसेस, यहां जानें डिटेल

महंगाई की मार! 1 दिसंबर से Jio रिचार्ज समेत ये 4 सर्विस हो रही हैं महंगी, यहां देखें लिस्ट

chat bot
आपका साथी