सबसे सस्ती कीमत पर खरीदें iPhone 12 Mini स्मार्टफोन, पाएं 6,000 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट समेत ये फायदे

Flipkart mobile bonanza sale iphone 12 mini तीन स्टोरेज वेरिएंट 64GB 128GB और 256GB में आता है। iPhone 12 mini स्मार्टफोन में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है जिसमें यूजर्स Nano और e-SIM का उपयोग कर सकते हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:50 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:50 AM (IST)
सबसे सस्ती कीमत पर खरीदें iPhone 12 Mini स्मार्टफोन, पाएं 6,000 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट समेत ये फायदे
यह iphone 12 mini की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। iphone 12 सीरीज के अफोर्डेबल स्मार्टफोन iPhone 12 Mini को खरीदने का सबसे शानदार मौका उपलब्ध कराया गया है। फोन को Flipkart mobile bonanza sale में 6,000 रुपये की भारी छूट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। हालांकि ग्राहकों को 6,000 रुपये की इंस्टैंट छूट के लिए HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीददारी करनी होगी। इसके अलावा Flipkart Axis Bank से खरीद पर 5 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन को 12,150 रुपये के प्रतिमाह EMI ऑप्शन पर खरीदने का मौका होगा। साथ ही फोन की खरीद पर 15,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। iPhone 12 की कीमत 66,900 रुपये है। लेकिन सेल में फोन को 6,000 रुपये की छूट पर 61,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। बता दें कि iPhone 12 Mini को सबसे सस्ती कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स 

iphone 12 mini में 5.4 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन iOS 14 सॉफ्टवेयर पर काम करता है। फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 12MP का है। जबकि एक अन्य 12MP का वाइड एंलग लेंस दिया गया है। फोन नाइट मोड, डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 3, 4K नाइट मोड, 4K Dollby Vision HDR रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 12MP ट्रू डेप्थ सेंसर दिया गया है, जो नाइट मोड और 4K Dollby Vision HDR के सपोर्ट के साथ आता है. ये फोन IP68 वॉटर-रेसिसटेंट फीचर के साथ आता है। iphone 12 mini तीन स्टोरेज वेरिएंट 64GB, 128GB, और 256GB में आता है। iPhone 12 mini स्मार्टफोन में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है जिसमें यूजर्स Nano और e-SIM का उपयोग कर सकते हैं।

बंद हो सकता है iphone 12 mini का प्रोडक्शन 

बता दें कि कई लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Apple अपने लेटेस्ट लॉन्च किफायती स्मार्टफोन iPhone 12 Mini का प्रोडक्शन बंद कर सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि iPhone 12 mini को उम्मीद के मुताबिक सेल नहीं हासिल हुई है।

chat bot
आपका साथी