BSNL ने 398 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में किया बड़ा बदलाव, अब 90 दिनों तक उठा सकेंगे अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ

BSNL अपने यूजर्स को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के आए दिन नए प्लान पेश कर रही है। वहीं अब कंपनी ने नए प्लान की बजाय अपने पुराने प्लान में ही बड़ा बदलाव किया है। जिसके बाद यूजर्स को लंबी अ​वधि के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

By Renu YadavEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 01:34 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:08 AM (IST)
BSNL ने 398 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में किया बड़ा बदलाव, अब 90 दिनों तक उठा सकेंगे अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ
यह दैनिक जागरण की प्रतीकात्मक फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अन्य प्रतियोगी कंपनियों को टक्कर देने के लिए आए दिन नए प्लान बाजार में बाजार रही है। कंपनी अभी तक प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों में कई ऐसे प्लान पेश कर चुकी है जो कि शानदार बेनिफिट्स से लैस हैं। वहीं अब कंपनी अपने यूजर्स के लिए बेहद ही खास तोहफा लेकर आई है। BSNL ने अपने 398 रुपये वाले प्रीपेड को फिर से पेश किया है और इस बार प्लान में कई खास बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं रिलॉन्च किए गए BSNL के 398 रुपये वाले प्लान के बारे में ​सबकुछ।

BSNL ने रिलॉन्च किया 398 रुपये वाला प्लान

BSNL ने अपने 398 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को कई बदलावों और बेनिफिट्स के साथ ​फिर से बाजार में उतारा है। कंपनी के इस प्लान में अब यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा प्राप्त होगी। इस प्लान को पिछले साल जनवरी में प्रमोशनल ऑफर के तहत पेश किया गया था और इसकी वैलिडिटी केवल 9 अप्रैल तक ​ही थी। वहीं अब कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर घोषणा की है कि 398 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) की वैलिडिटी तीन महीने के लिए बढ़ा दी गई है। यानि अब यूजर्स इस प्लान का लाभ 8 जुलाई तक उठा सकते हैं।  

बता दें कि अभी तक कंपनी के पास कोई ऐसा प्लान नहीं था जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही हो। लेकिन 398 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के माध्यम से कंपनी ने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही अनलिमिटेड डाटा भी प्रदान किया है। इसके अलावा यूजर्स डेली 100 एसएमएस का भी लाभ उठा सकते हैं। इससे पहले BSNL ने अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन DSL ब्रॉडबैंड प्लान भी बाजार में उतारे थे। इसमें 299 रुपये, 399 रुपये और 55 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। इन तीनों प्लान्स में यूजर्स को 10Mbps की स्पीड की सुविधा ​मिलेगी।

chat bot
आपका साथी