BSNL ने बढ़ाया Bumper Offer, इन प्लान्स में हर रोज मिलेगा 2.2GB अतिरिक्त डाटा

यह ऑफर इस महीने 14 नवंबर को खत्म होने वाला था लेकिन इसे जनवरी 2019 तक बढ़ा दिया गया है

By Harshit HarshEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 04:52 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 06:45 PM (IST)
BSNL ने बढ़ाया Bumper Offer, इन प्लान्स में हर रोज मिलेगा 2.2GB अतिरिक्त डाटा
BSNL ने बढ़ाया Bumper Offer, इन प्लान्स में हर रोज मिलेगा 2.2GB अतिरिक्त डाटा

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने बंपर ऑफर को जनवरी 2019 तक एक्स्टेंड कर दिया है। इस ऑफर के तहत BSNL के चुनिंदा प्लान्स में 2.2GB अतिरिक्त डाटा का लाभ मिलता है। BSNL ने इस प्लान को रिलायंस जियो के डबल धमाका ऑफर को चुनौती देने के लिए लॉन्च किया था। यह ऑफर इस महीने 14 नवंबर को खत्म होने वाला था लेकिन इसे जनवरी 2019 तक बढ़ा दिया गया है। अब यह ऑफर 15 नवंबर 2018 से लेकर 31 जनवरी 2019 तर चलेगा।

इन प्लान्स के साथ मिलता है अतिरिक्त डाटा

BSNL के इस ऑफर का लाभ 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये, 999 रुपये वाले प्लान के अलावा स्पेशल टैरिफ वाउचर्स 187 रुपयेस 333 रुपये, 349 रुपये, 444 रुपये और 448 रुपये के साथ मिलता है। इन प्लान्स के साथ यूजर्स को प्रतिदिन अतिरिक्त 2.2 जीबी डाटा का लाभ मिलता है। वहीं, 1699 रुपये और 2099 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर्स के साथ भी इस ऑफर का लाभ मिलता है।

Jio 199 रुपये वाला प्लान

आइडिया सेल्युलर के इस प्लान का मुकाबला रिलायंस जियो के 199 रुपये वाले प्लान से है। जियो के इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डाटा का लाभ मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। साथ ही इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिडेट वॉयस कॉलिंग के साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस का भी लाभ मिलता है। जियो का यह प्लान देश के सभी सर्किल के लिए वैध है।

यह भी पढ़ें:

Vodafone के इन प्रीपेड प्लान्स पर मिल रहा है 100 फीसद का कैशबैक

Flipkart Mobiles Bonanza: नोकिया, सैमसंग समेत कई स्मार्टफोन्स पर मिल रही है बेस्ट डील

Xiaomi Redmi Note 6 Pro 23 नवंबर को होगा लॉन्च, क्या Realme 2 Pro को मिलेगी चुनौती?

chat bot
आपका साथी