WhatsApp में मिली बड़ी खामी, हमेशा के लिए सस्पेंड हो सकता है आपका अकाउंट

हैकर्स केवल मोबाइल नबंर से WhatsApp अकाउंट को सस्पेंड कर रहे हैं। WhatsApp की तरफ से अब तक इस खामी का कोई तोड़ नहीं ढूढ़ा जा सका है। Android Police की रिपोर्ट में WhatsApp की खामी की तरफ इशारा किया गया है जिसका फायदा अटैकर्स उठा रहे हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 03:48 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 03:48 PM (IST)
WhatsApp में मिली बड़ी खामी, हमेशा के लिए सस्पेंड हो सकता है आपका अकाउंट
यह WhatsApp की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp की तरफ से यूजर सिक्योरिटी के लिए कई तरह के दावे किये जाते हैं। लेकिन हैकर्स ने WhatsApp में एक बड़ी खामी खोज निकाली है, जिसकी मदद से किसी भी अकाउंट को मोबाइल नंबर की मदद से हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है। WhatsApp की खामी का फायदा हैकर्स की तरफ से उठाया जा रहा है। हैकर्स केवल मोबाइल नबंर से WhatsApp अकाउंट को सस्पेंड कर रहे हैं। WhatsApp की तरफ से अब तक इस खामी का कोई तोड़ नहीं ढूढ़ा जा सका है। Android Police की रिपोर्ट में WhatsApp की खामी की तरफ इशारा किया गया है, जिसका फायदा अटैकर्स उठा रहे हैं। 

कैसे WhatsApp अकाउंट को किया जा रहा सस्पेंड  WhatsApp अकाउंट को सस्पेंड करने के लिए हैकर्स आपके मोबाइल नंबर को खोजते हैं, जिस पर WhatsApp चलाया जाता है।  इस मोबाइल नंबर के सहारे हैकर्स नई डिवाइस में आपके WhatsApp को इंस्टॉल करते हैं। इसके लिए मोबाइल नंबर डाला जाता है। 

हालांकि मोबाइल नंबर बेस्ड ओटीपी सिस्टम की वजह से ऐसा नहीं हो पाता है। ऐसे में हैकर्स कई बार अकाउंट को वेरिफाई करने की कोशिश करते हैं।  इसके बाद WhatsApp की तरफ से आपके अकाउंट को 12 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया जाता है।  फिर हैकर्स WhatsApp सपोर्ट को एक मैसेज भेजते हैं  और दावा करते हैं कि यह नंबर उनका है, जिसे चोरी कर लिया गया है। ऐसे में इस नंबर को ब्लॉक कर दिया जाए। फिर WhatsApp रिप्लाई ईमेल से मेल को वेरिफाई करता है। इस तरह के बार-बार प्रोसेस के बाद WhatsApp की तरफ से आपके अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया जाता है।  इस तरह से अटैकर्स आपके अकाउंट के प्राइवेस चैट और कॉन्टैक्ट लिस्ट को हासिल नहीं कर पाते हैं। लेकिन आपका अकाउंट जरूर सस्पेंड हो जाता है। 

chat bot
आपका साथी