ये हैं भारत के शानदार फीचर फोन, खास फीचर से हैं लैस, यहां देखें पूरी लिस्ट

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक फीचर फोन मौजूद हैं। इनमें नोकिया से लेकर लावा तक के डिवाइस शामिल हैं। हम आपको यहां कुछ खास फीचर फोन के बारे में बताएंगे जो आपको पसंद आ सकते हैं।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 12:22 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:07 AM (IST)
ये हैं भारत के शानदार फीचर फोन, खास फीचर से हैं लैस, यहां देखें पूरी लिस्ट
Nokia 105 SS फीचर फोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय बाजार में स्मार्टफोन के बीच फीचर फोन का वजूद अब भी जिंदा है, क्योंकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इन डिवाइस को रखना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी फीचर फोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ शानदार विकल्प लेकर आए हैं। आइए इन शानदार फीचर फोन पर डालते हैं एक नजर...  

Nokia 105 SS

कीमत : 1,229 रुपये

Nokia 105 के लेटेस्ट वर्जन में 1.77 इंच QQVGA स्क्री, 4MB रैम दी गई है। फोन सीरीज 30+ ओएस पर काम करता है। इसमें 2G कनेक्टिविटी, माइक्रो यूएसबी v1 .1 पोर्ट, FM रेडियो और 800mAh की रिमूवेबल बैटरी मौजूद है। कंपनी के अनुसार, फोन को सूर्योदय से सूर्यास्त तक इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन की बैटरी 14.4 घंटे का टॉक टाइम और 25.8 दिनों का स्टैंड-बाय टाइम देती है। इसी के साथ फोन में 3.5mm ऑडियो जैक दी गई है।

Micromax X741

कीमत : 1,289 रुपये 

Micromax X741 में 2.4 इंच का कलर डिस्प्ले है। साथ ही इस फोन में 32MB रैम और स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इस फोन को 0.3MP का रियर कैमरा मिला है। इसके अलावा इस फोन में 1750mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैटरी बैकअप देती है। 

Samsung Guru Music 2

कीमत : 1,710 रुपये

Samsung Guru Music 2 शानदार फीचर फोन में से एक है। इस फीचर फोन में 2 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इस फोन को 208MHz सिंगल कोर 208MHz प्रोसेसर और एक्सपेंडेबल 16GB स्टोरेज का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा इस फोन में 800mAh की बैटरी दी गई है। 

Lava Pulse 1 

कीमत : 1,999 रुपये 

Lava Pulse 1 की खासियत है कि यह फोन आपकी बॉडी को टच किए बिना ही बॉडी का तापमान माप सकता है। इसके लिए फोन के टेम्प्रेचर सेंसर के पास आपको केवल हाथ या सिर लेकर जाना है। यह फोन आम थर्मामीटर के मुकाबले बॉडी का तापमान 99.5 फीसदी और इंफ्रारेड थर्मामीटर के मुकाबले 99.9 फीसदी सटीकता के साथ बताने में सक्षम है।

 

Lava Pulse 1 पॉलकार्बोनेट बॉडी से बना है और इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन वीजीए कैमरा दिया गया है और इसमें पावर बैकअप के लिए इसमें आपको 1800mAh की बैटरी मिलेगी। फोन की बैटरी सिंगल चार्ज में 6 दिनों का बैकअप दे सकती है। वहीं इसमें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32GB तक का डाटा एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है और इसमें ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर दिया गया है जो कि 7 भाषाओं को सपोर्ट करता है।

नोट : भारतीय बाजार में मौजूद शानदार फीचर फोन की लिस्ट ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है।

chat bot
आपका साथी