64MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाले टॉप 8 स्मार्टफोन, कीमत 20,000 रुपये से कम

Best camera phone under 20000अगर आप भी 20000 रुपये से कम कीमत पर एक अच्छा स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए Realme Redmi IQOO Samsung और Motorola के कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं| जो 64MP कैमरा लगभग 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं|

By Mohini KediaEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 12:45 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 12:45 PM (IST)
64MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाले टॉप 8 स्मार्टफोन, कीमत 20,000 रुपये से कम
यह Jagran की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Best camera phone under 20000: आजकल हर कोई बजट स्मार्टफोन में भी अच्छा कैमरा सपोर्ट और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स की चाह रखते हैं| फोन खरीदने से पहले यूजर्स ज्यादातर कैमरा पर फोकस करते हैं| इसी बीच अगर आप भी 20,000 रुपये से कम कीमत पर एक अच्छा स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए Realme, Redmi, IQOO, Samsung और Motorola के कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं| जो 64MP कैमरा, लगभग 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं| आइए विस्तार से जानते हैं इन फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारें

Realme 8s: ये एक लेटेस्ट Realme फोन है जो 64MP ट्रिपल रियर कैमरा, 90Hz स्क्रीन, 33W फास्ट चार्जिंग, 5G, और के साथ आता है। इसकी कीमत 17999 रुपये से शुरू होती है।  Redmi Note 10 Pro: यह एक और फोन है जिसमें तीन और कैमरों के साथ 64MP का मैन कैमरा दिया गया है| फोन एक AMOLED स्क्रीन, 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसकी कीमत 17999 रुपये से शुरू होती है।  IQOO Z3 5G: फोन में 120Hz डिस्प्ले, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा, 55W फास्ट चार्जिंग, 5G सपोर्ट शामिल है। इसकी शुरुआत 19990 रुपये से होती है। Motorola MotoG40 Fusion: स्मार्टफोन 120Hz स्क्रीन, 64MP क्वाड रियर कैमरा, नियर-स्टॉक Android 11, 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसकी कीमत 14499 रुपये से शुरू होती है। Redmi Note 10s: यह एक और Redmi फोन है जिसमें 64MP क्वाड रियर कैमरा, Helio G85 चिप, AMOLED डिस्प्ले, डुअल स्पीकर, 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसकी शुरुआत 14999 रुपये से होती है।  Vivo Y53s: इस डिवाइस में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा, एक्सटेंडेड रैम, 5,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स शामिल है। इसकी कीमत 19490 रुपये है। Realme 8: यह फोन सुपर AMOLED डिस्प्ले, 64MP कैमरा, 30W फास्ट चार्जिंग और बहुत कुछ के साथ आता है। इसकी शुरुआत 15999 रुपये से होती है।

Samsung Galaxy M32: इस डिवाइस में 90Hz AMOLED स्क्रीन, 64MP क्वाड रियर कैमरा, 6,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसकी शुरुआत 14999 रुपये से होती है।

chat bot
आपका साथी