ASUS ROG Phone 3 सबसे दमदार प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च, NCC सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट

दमदार बैटरी होने की वजह से यूजर्स को अल्टीमेट गेमिंग एक्सपीरियंस मिलने की संभावना है। इस स्मार्टफोन को 22 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:22 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:31 PM (IST)
ASUS ROG Phone 3 सबसे दमदार प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च, NCC सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट
ASUS ROG Phone 3 सबसे दमदार प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च, NCC सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Qualcomm ने अपने अगले दमदार Snapdragon 865+ SoC को पेश किया है। ये कंपनी के पिछले SD865 के मुकाबले तेज प्रोसेसिंग करने में सक्षम है। इस प्रोसेसर के साथ ASUS ROG Phone 3 को लॉन्च किया जाएगा। ये गेमिंग स्मार्टफोन उन डिवाइसेज में से एक होगा जिसे इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि भी की है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में NCC सर्टिपिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है जहां इसके कई फीचर्स सामने आए हैं। फोन में दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ दमदार 6,000mAh की बैटरी भी दी जा सकती है।

July 22nd is all about Speed and Power.#ROGPhone3 unleashes the latest Snapdragon 865 Plus and delivers mind-blowing performance. Save the date!https://t.co/khFhIcwZW9" rel="nofollow#GameChanger pic.twitter.com/LeMR19bPoK — ROG Global (@ASUS_ROG) July 8, 2020

पहले सामने आए लीक्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 16GB RAM और 512GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, NCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट की लिस्टिंग में इसे कंफर्म नहीं किया गया है। दमदार बैटरी होने की वजह से यूजर्स को अल्टीमेट गेमिंग एक्सपीरियंस मिलने की संभावना है। इस स्मार्टफोन को 22 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन का टीजर भी रोल आउट किया है, जिसमें इसके प्रोसेसर को फीचर किया गया है। फोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप देखा जा सकता है। हालांकि, यूजर्स को निराशा भी हाथ लग सकती है, इसमें वायरलेस चार्जिंग फीचर नहीं दिया जाएगा।

ASUS ROG Phone 3 कंपनी के गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज का अगला डिवाइस होगा। ROG Phone 2 की तरह ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले या इससे बेहतर डिस्प्ले फीचर किया जा सकता है। फोन में लिक्विड कूल इंजन या गेमिंग बूस्टर जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के साथ गेमिंग गियर्स भी दिए जा सकते हैं। ROG Phone 3 Android 10 के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें कस्टमाइज्ड ROG स्कीन का इस्तेमाल किया जा सकता है। गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन होने की वजह से इसका कैमरा फीचर एवरेज दिया जा सकता है। इसे 64MP कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी