Asus ROG Phone 3 स्मार्टफोन की सेल आज, जानिए ऑफर और फीचर्स

फोन आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉर्मस वेबसाइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। ग्राहक फोन को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से 10 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे

By Renu YadavEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 10:00 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 10:00 AM (IST)
Asus ROG Phone 3 स्मार्टफोन की सेल आज, जानिए ऑफर और फीचर्स
Asus ROG Phone 3 स्मार्टफोन की सेल आज, जानिए ऑफर और फीचर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क). Asus के लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 3 को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया था। फोन आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉर्मस वेबसाइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। ग्राहक फोन को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से 10 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे, जबकि Citi बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से फोन खरीद पर 500 रुपए की अतिरिक्त छूट मिल रही है। इसके अलावा Axix Bank के क्रेडिट कार्ड से 5 फीसदी छूट का फायदा उठाया जा सकता है। साथ ही फोन को 5,556 रुपए प्रतिमाह की EMI पर खरीदने का मौका होगा। 

कीमत 

Asus ROG Phone 3 स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपए है, जबकि 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 57,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। 

Asus ROG Phone 3 स्पेसिफिकेशन्स 

Asus ROG Phone 3 स्मार्टफोन में  6.59 इंच की फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन  1,080x2,340 पिक्सल है। यह फोन  HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। फोन की डिस्प्ले 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ आती है। इस फोन की डिस्पले का रिफ्रेश्ड रेट 144 हर्ट्ज और टच सैंपलिंग रेट 270 हर्ट्ज़ है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट दी गई है, जिसे एड्रेनो 650 जीपीयू का सपोर्ट मिलेगा। फोन 3 एंड्रॉयड 10 पर आधारित ROF UI पर चलता है।  

कैमरा 

फोटोग्राफी के लिए ROG Phone 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन 64MP का होगा, जिसका अपर्चर f/1.8 होगा। इसके अलावा 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस गया है, जिसका फील्ड-ऑफ-व्यू 125-डिग्री है। इसके साथ ही एक 5MP का माइक्रो लेंस मिलेगा, जिसका अपर्चर f/ 2.0 होगा। सेल्फी के लिए फोन 3 में 24MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन का रियर कैमरा सेटअप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। फोन को microSD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। अगर कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें  5G, 4G LTE, wifi, ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है। सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में पावरबैकअप के लिए 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 30W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। फोन का डाइमेंशन 171x78x9.85mm और वजन 240 ग्राम है।

(Written By- Saurabh Verma)

chat bot
आपका साथी