Asus ROG Phone 3 का 12GB रैम मॉडल भारत में 21 अगस्त से सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Asus ROG Phone 3 का 12GB रैम मॉडल भारतीय बाजार में 21 अगस्त को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा

By Renu YadavEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:07 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 10:07 PM (IST)
Asus ROG Phone 3 का 12GB रैम मॉडल भारत में 21 अगस्त से सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Asus ROG Phone 3 का 12GB रैम मॉडल भारत में 21 अगस्त से सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। गेमिंग स्मार्टफोन Asus ROG Phone 3 को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को 8GB और 12GB दो रैम मॉडल में पेश किया गया था, लेकिन कंपनी 6 अगस्त को आयोजित की गई सेल में इसका केवल 8GB रैम मॉडल ही सेल के लिए उपलब्ध कराया था। वहीं अब कंपनी ने ऑफिशियली घोषणा की है कि अब यूजर्स इसका 12GB रैम मॉडल भी खरीद सकते हैं और यह 21 अगस्त को सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह कंपनी का गेमिंग स्मार्टफोन है और इसे Qualcomm Snapdragon 865+ प्रोसेसर पर पेश किया गया है।

Asus ROG Phone 3 की कीमत और उपलब्धता

Asus ROG Phone 3 के 12GB रैम मॉडल की कीमत 57,999 रुपये है और यूजर्स इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकते हैं। यह पहली बार 21 अगस्त को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन सिंगल ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। वहीं 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है। 

Gamers, it’s time to roar out your battle cry. Prepare to rule them all with the mightier #ROGPhone3 12GB | 256GB variant coming to you at ₹57,999! Visit @flipkart https://t.co/by1Bg1doiX" rel="nofollow and hit ‘Notify me’ to catch the sale on 21st August, 12 PM. pic.twitter.com/2DPtUrOUsh

— ASUS India (@ASUSIndia) August 12, 2020

Asus ROG Phone 3 पर मिलेंगे खास ऑफर्स

Asus ROG Phone 3 को यूजर्स नो कोस्ट ईएमआई विकल्प पर भी खरीद सकते हैं। RuPay डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 75 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त​ कर सकते हैं। वहीं Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जा रहा है।

Asus ROG Phone 3 के स्पेसिफिकेशन्स

Asus ROG Phone 3 एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और Qualcomm Snapdragon 865+ प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6.59 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, लेकिन इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नदारद है और यूजर्स को इंटरनल स्टोरेज पर ही निर्भर रहना होगा।  

Asus ROG Phone 3 का कैमरा और बैटरी

Asus ROG Phone 3 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है और इसमें 13MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। वहीं 5MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 24MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में यूजर्स को पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।  

Asus ROG Phone 3 के अन्य फीचर्स 

Asus ROG Phone 3 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसमें ड्यूल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स और क्वाड माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें माइक्रोफोन्स में नॉइस रिडक्शन तकनीक का उपयोग किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स मौजूद है। 

chat bot
आपका साथी