Apple का शानदार ऑफर, मात्र 47 रुपये प्रतिमाह में उठाएं Apple म्यूजिक का लुत्फ

Apple Music Voice Plan यह नया सब्सक्रिप्शन प्लान 90 मिलियन गानों के कैटलॉग 10 हजार प्लेलिस्ट के साथ आएगा। इसमें 100 से ज्यादा ब्रांड न्यू मोड और एक्टिविटी प्लेलिस्ट पर्सनलाइज्ड मिक्स का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही अवार्ड विनिंग Apple Music Radio का सपोर्ट मिलेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:34 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:34 AM (IST)
Apple का शानदार ऑफर, मात्र 47 रुपये प्रतिमाह में उठाएं Apple म्यूजिक का लुत्फ
यह Apple की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने आज Apple Music Voice Plan का ऐलान किया है। इसे Siri सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। बता दें कि Apple Music एक म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस है और यह नया वॉयस प्लान इसी के लिए पेश किया गया है। यह नया सब्सक्रिप्शन प्लान 90 मिलियन गानों के कैटलॉग, 10 हजार प्लेलिस्ट के साथ आएगा। इसमें 100 से ज्यादा ब्रांड न्यू मोड और एक्टिविटी प्लेलिस्ट, पर्सनलाइज्ड मिक्स का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही अवार्ड विनिंग Apple Music Radio का सपोर्ट मिलेगा।

देना होगा कितना चार्ज 

Apple Music Voice Plan के लिए भारतीयों ग्राहकों को मात्र 49 रुपये प्रतिमाह चार्ज देना होगा। हालांकि 49 रुपये वाले वॉयस प्लान में Spatial Audio और Lossless Audio, लीरीक्स और म्यूजिक वीडियो का सपोर्ट नहीं मिलेगा। इसके लिए इंडीविजुअल प्लान या फिर फैमिली प्लान लेना होगा। नया Apple Music Voice Plan कुछ चुनिंदा देश में उपलब्ध रहेगा। Apple Music का इंडीविजुअल प्लान 99 रुपये प्रतिमाह होगा। जबकि फैमिली प्लान 149 रुपये में आएगा। इसमें अधिकतम 6 एकाउंट को ऐड किया जा सकेगा। Apple Music Voice प्लान सब्सक्रिप्शन में एक कस्टमाइज्ड इन-ऐप एक्सपीरिएंस मिलेगा। जिससे यूजर्स अपने पसंद के हिसाब से म्यूजिक को सेलेक्ट कर पाएंगे। साथ ही इसमें एक Just Ask Siri ऑप्शन मिलेगा।

Siri का मिलेगा सपोर्ट 

Apple के मुताबिक Apple Music और Siri एक नेचुरल पार्टनर हैं। Apple Music एंड Beats के प्रेसिडेंट Oliver Schuser के मुताबिक Siri का इस्तेमाल दुनियाभर में लाखों स्मार्टफोन में किया जाता है। ऐसे में Apple Music के मेल ये यह काफी शानदार एक्सपीरिएंस रहेगा।

इन देशों में मिलेगी Apple Music Voice Plan 

Apple Music Voice Plan 17 देशों जैसे भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाड़ा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, हांग-कांग, इंडिया, आयरलैंड, इटली, जापान, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, स्पेन, ताइवान, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट में मजौद रहेगा।

ये भी पढ़ें - 

Samsung बना दुनिया का टॉप स्मार्टफोन ब्रांड, जानिए Apple और Xiaomi की रैंकिंग

48MP के साथ कुल 5 कैमरे और 6000mAh बैटरी वाले Samsung स्मार्टफोन को 9,499 रुपये में घर ले जाएं फोन, जानें डिस्काउंट और डील

chat bot
आपका साथी