यूजर्स के लिए बुरी खबर, iPhone 13 सीरीज के इस फोन में नहीं मिलेगी 4K ProRes में वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा

Apple के लेटेस्ट फोन iPhone 13 Pro के 128GB स्टोरेज वेरिएंट में 4K ProRes वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा नहीं दी गई है। लेकिन इस हैंडसेट के 256GB 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट से 4K ProRes वीडियो रिकॉर्ड की जा सकेगी।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 12:00 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 12:00 PM (IST)
यूजर्स के लिए बुरी खबर, iPhone 13 सीरीज के इस फोन में नहीं मिलेगी 4K ProRes में वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा
iPhone 13 Pro की प्रतिकात्मक फाइल फोटो यह है

नई दिल्ली, IANS। ऐप्पल (Apple) ने हाल ही में आईफोन 13 सीरीज (iPhone 13 Series) को ग्लोबली लॉन्च किया था। अब इस सीरीज के आईफोन 13 प्रो (iPhone 13 Pro) से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि इस डिवाइस का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 4K ProRes वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट नहीं करेगा। जबकि 4K ProRes वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा आईफोन 13 प्रो के 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज मॉडल में मिलेगी।

MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 13 प्रो के 128GB स्टोरेज वेरिएंट के जरिए 30fps रिजॉल्यूशन वाली ProRes वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। ProRes codec का काम वीडियो में पर्याप्त कलर देना और कम्प्रेशन को कम करना है। इसका इस्तेमाल टीवी ब्रॉडकास्ट से लेकर फीचर फिल्म शूट करने तक में किया जाता है। आईफोन प्रो और प्रो मैक्स के यूजर्स इस तकनीक के जरिए प्रोफेशनल क्वालिटी की वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं।

ऐप्पल का कहना है कि आईफोन 13 प्रो लाइनअप में बेस्ट कैमरा सिस्टम दिया गया है। यूजर्स को हैंडसेट में बड़े सेंसर वाला कैमरा मिलेगा। इसके सेंसर की शटर स्पीड तेज है। यूजर्स कम लाइट में भी बेहतर फोटो क्लिक कर सकते हैं।

iPhone 13 Pro की कीमत

iPhone 13 Pro 128GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत: 1,19,900 रुपये iPhone 13 Pro 256GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत: 1,29,900 रुपये iPhone 13 Pro 512GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत: 1,49,900 रुपये iPhone 13 Pro 1TB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत: 1,69,900 रुपये

iPhone 13 Pro के कलर ऑप्शन

आईफोन 13 प्रो ब्लू, सिल्वर, गोल्ड और ग्रेफाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा। फिलहाल, यह डिवाइस भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।

iPhone 13 Pro की स्पेसिफिकेशन

iPhone 13 Pro स्मार्टफोन में 6.1 इंच का सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले है। इस फोन में A15 Bionic चिपसेट दी गई है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 12MP का मेन सेंसर, दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 12MP का टेलीफोटो लेंस है। जबकि फोन के फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलेगा।

chat bot
आपका साथी