Apple iPhone 2020 को 6 मॉडल्स के साथ किया जा सकता है लॉन्च

Apple अगले साल अपने पहले 5G सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में यूजर्स को iPhone 12 4G और iPhone 12 5G के तीन-तीन मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 06:18 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:19 PM (IST)
Apple iPhone 2020 को 6 मॉडल्स के साथ किया जा सकता है लॉन्च
Apple iPhone 2020 को 6 मॉडल्स के साथ किया जा सकता है लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple iPhone 12 या iPhone 2020 को 6 मॉडल्स के साथ उतारा जा सकता है। हाल ही में आई लीक्ड रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगले साल अपने पहले 5G सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में यूजर्स को iPhone 12 4G और iPhone 12 5G के तीन-तीन मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं। हाल ही में एक रिसर्च एनालिस्ट के दावों को मानें तो कंपनी अपने Plus और Max वर्जन के साथ 6 मॉडल्स लॉन्च कर सकती है। पहला मॉडल iPhone 12 4G होगा, जिसमें 6.1 इंच की LCD डिस्प्ले ड्यूल रियर कैमरे के साथ दी जा सकती है। वहीं, 4G सीरीज का दूसरा मॉडल iPhone 12 Pro 4G होगा, जिसे 5.4 इंच की OLED डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ये भी ड्यूल रियर कैमरे के साथ पेश किया जा सकता है।

वहीं, इस 4G सीरीज के अगले मॉडल को iPhone 12 Pro Plus के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इसे 6.1 इंच के OLED डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, कंपनी इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दे सकती है। 5G मॉडल्स की बात करें तो इसमें iPhone 12 Pro 5G को 5.4 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

कंपनी का पांचवा मॉडल iPhone 12 Pro Plus 5G हो सकता है, जिसे 6.1 इंच के OLED डिस्प्ले पैनल, ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें ToF (टाइम ऑफ फ्लाइट) कैमरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, Apple का छठा और आखिरी मॉडल iPhone 12 Pro Max 5G होगा, जिसे भी 6.1 इंच के OLED डिस्प्ले पैनल के अलावा ट्रिपल रियर कैमरा और ToF लेंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस तरह से कुल मिलाकर 6 नए iPhones हमें अगले साल देखने को मिल सकते हैं।

iPhone 12 4G iPhone 12 Pro 4G iPhone 12 Pro Plus 4G iPhone 12 Pro 5G iPhone 12 Pro Plus 5G iPhone 12 Pro Max 5G

Apple ने इस साल iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को लॉन्च किया है। इस बार कंपनी ने पहली बार स्क्वॉयर डिजाइन वाले ड्यूल और ट्रिपल रियर कैमरे को इंट्रोड्यूस किया है। साथ ही साथ इस साल लॉन्च होने वाले सभी iPhone 11 सीरीज के फोन्स को सबसे फास्ट बायोनिक A13 चिप के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, कैमरे कन्फिग्यूरिशेन की बात करें तो ये सभी 12 मेगापिक्सल के ड्यूल पिक्सल लैंस के साथ आते हैं। 

chat bot
आपका साथी