Apple iPhone 11 को नॉच डिस्प्ले के साथ किया जा सकता है पेश, लीक हुआ नया रेंडर डिजाइन

Apple iPhone 11 के नए लीक के मुताबिक, नई इमेजेज सामने आई हैं जो पुरानी इमेजेज से एकदम अलग हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 04:29 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 09:57 AM (IST)
Apple iPhone 11 को नॉच डिस्प्ले के साथ किया जा सकता है पेश, लीक हुआ नया रेंडर डिजाइन
Apple iPhone 11 को नॉच डिस्प्ले के साथ किया जा सकता है पेश, लीक हुआ नया रेंडर डिजाइन

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। वर्ष 2018 में Apple कंपनी iPhone 11 या iPhone XI लॉन्च करने की तैयारी में है। सितंबर 2019 में कंपनी आधिकारिक तौर पर नई iPhone सीरीज पेश करेगी। इससे पहले iPhone XIकी कुछ रेंडर इमेज लीक हुई थीं। अब एक नई लीक के मुताबिक, नई इमेजेज सामने आई हैं जो पुरानी इमेजेज से एकदम अलग हैं। यह रेंडर OnLeaks द्वारा ट्विटर दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में दिया गया तीसरा रियर कैमरा तेज फोकस की सुविधा उपलब्ध कराएगा। साथ ही 3D मॉडल्स भी बनाने में मदद करेगा।

iPhone 2019 के नए रेंडर लीक:

लेटेस्ट iPhone 2019 रेंडर के मुताबिक, फोन के फ्रंट पैनल पर नॉच दी गई है। साथ ही बैक पैनल पर होरिजॉन्टिल रियर कैमरा दिया गया है। यह पुराने iPhone वेरिएंट्स के काफी अलग है। पहले के वेरिएंट्स में कैमरा वर्टिकली दिया होता था। इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि iPhone XI में तीन रियर कैमरा दिए जा सकते हैं।

Here comes your very first and very early look at yet another 2019 #iPhone prototype! Discover it right now through gorgeous 5K renders made on behalf of my Friends over @compareraja -> https://t.co/14j8USJzip (please read the full story in order to make educated comments...) pic.twitter.com/4dPtdz35Gp

— Steve H.McFly (@OnLeaks) 15 January 2019

इससे पहले आई लीक्स के मातबिक, फोन में स्कवायर शेप में कैमरा सेगमेंट मौजूद होगा जिसमें तीन रियर कैमरा दिए गए होंगे। इनमें से दो कैमरा वर्टिकली और एक उसके दूसरी तरफ दिया गया होगा। लीक्स में पता चला है कि फोन में कैमरा के साथ LED फ्लैश भी मौजूद होगी। साथ ही नीचे की तरफ माइक्रोफोन दिया गया होगा। वहीं, फोन में हमेशा की तरह एप्पल का लोगो भी दिया गया होगा।

iPhone XI के संभावित फीचर:

इस फोन में तीन रियर कैमरा दिए जा सकते हैं। साथ ही इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, इसका छोटा वेरिएंट 5.8 इंच का होगा। खबरों की मानें तो इसके छोटे वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा की बजाय ड्यूल रियर कैमरा मौजूद होगा। इससे पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhones में OLED डिस्प्ले दी जाने की उम्मीद है। साथ ही फोन के रियर कैमरा में एक सेंसर ToF होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:

Redmi Note 5, Redmi 6 Pro समेत Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा Android 9 Pie

9 मिनट से कम समय में Xiaomi Redmi Note 7 की 1 लाख यूनिट्स की हुई बिक्री

Vivo Y91 बजट रेंज में ड्यूल रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, मिल रहा 8 फीसद तक का ऑफ 

chat bot
आपका साथी