Apple iPhone 13 बिक्री से पहले भारत में हुआ हिट, मिली रिकॉर्ड प्री-बुकिंग

Apple अपनी iPhone 13 सीरीज के साथ अपकमिंग फेस्टिवल सीजन के लिए तैयार है। Counterpoint रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक Apple की बिक्री में नये iPhone की हिस्सेदारी साल-दर-साल बढ़ रही है। बता दें कि iPhone 13 सीरीज के सभी 4 मॉडल 24 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 02:54 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 02:54 PM (IST)
Apple iPhone 13 बिक्री से पहले भारत में हुआ हिट, मिली रिकॉर्ड प्री-बुकिंग
यह iPhone 13 की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, आइएएनएस। Apple iphone 13 सीरीज को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री का इंतजार जारी है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही Apple iPhone 13 सीरीज भारत में हिट हो गई है। फोन को भारत में रिकॉर्ड प्री-बुकिंग मिली हैं। बता दें कि Apple iphone 13 सीरीज के स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग भारत में 17 सितंबर को शुरू हुई थी। प्री-बुकिंग के साथ ही iphone 13 को लेकर भारत में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट की मानें, तो iPhone 12 सीरीज की तरह ही iPhone 13 भी अपना रन रेट बरकरार रखेगी।

मिल रहे ये शानदार डिस्काउंट ऑफर 

Apple अपनी iPhone 13 सीरीज के साथ अपकमिंग फेस्टिवल सीजन के लिए तैयार है। Counterpoint रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक Apple की बिक्री में नये iPhone की हिस्सेदारी साल-दर-साल बढ़ रही है। बता दें कि iPhone 13 सीरीज के सभी 4 मॉडल 24 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ग्राहक iPhone 13 सीरीज की खरीद पर HDFC बैंक कार्ड पर कैशबैक का लुत्फ उठा सकते हैं। HDFC बैंक कार्ड पर iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max की खरीद पर 5,000 रुपये की छूट मिल रही है। साथ ही चुनिंदा रिटेल आउटलेट 3000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक Apple ऑनलाइन स्टोर से iPhone 8 और उससे ज्यादा वर्जन वाले स्मार्टफोन पर 46,120 रुपये तक का ट्रेड-इन बेनिफिटि्स दिया जा रहा है।

कीमत  Apple iPhone 13 सीरीज़ की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये है। जबकि टॉप वैरिएंट iPhone 13 Pro Max की कीमत 1,29,900 रुपये है। iPhone 13 Mini के 128GB वैरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है। जबकि 256GB की कीमत 79,900 रुपये है। 512GB वैरिएंट 99,900 रुपये में आएगा। iPhone 13 स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 79,900 रुपये देने होंगे। जबकि 256GB वैरिएंट 89,900 रुपये और 512GB वैरिएंट 1,09,900 रुपये में आएगा। iPhone 13 Pro के 128GB वैरिएंट की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है। वही 256 GB वैरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये है। जबकि 512GB वैरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये है। iPhone 13 Pro Max के 128GB वैरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये है। वही 256GB के लिए 1,39,900 रुपये देने होंगे। जबकि 512GB वैरिएंट 1,59,900 रुपये में आएगा। 

chat bot
आपका साथी