5,020mAh बैटरी वाले Redmi Note 9 Pro Max को केवल 2,399 रुपये में खरीदने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा

आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को कम कीमत में खरीदने का मौका है। इस स्मार्टफोन पर शानदार डील और ऑफर दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की कीमत और ऑफर के बारे में।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 12:35 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 12:35 PM (IST)
5,020mAh बैटरी वाले Redmi Note 9 Pro Max को केवल 2,399 रुपये में खरीदने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा
Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर चल रही Smartphone Upgrade Days सेल का आज आखिरी दिन है। इस सेल में शाओमी के लगभग सभी डिवाइस पर आकर्षक डील और ऑफर दिए जा रहे हैं। इनमें से एक डिवाइस Redmi Note 9 Pro Max है। आप इस डिवाइस को बेहद ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की कीमत और इस पर मिलने वाले ऑफर के बारे में विस्तार से... 

Redmi Note 9 Pro Max की कीमत और ऑफर

रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के 6GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके बाद इसकी कीमत 14,999 रुपये हो जाएगी। साथ ही इस पर 12,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। अगर आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलती है, तो आप इस डिवाइस को मात्र 2,399 रुपये पर खरीद सकते हैं।

अन्य ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक की ओर से 1,250 रुपये तक डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहक रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकेंगे। 

Redmi Note 9 Pro Max के स्पेसिफिकेशन

रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में 5,020mAh की बैटरी मिलेगी। 

कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 9 Pro Max में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 5MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का डेप्थ सेंसर है। जबकि इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

Redmi Note 9 Pro

बता दें कि कंपनी ने पिछले साल नोट 9 प्रो मैक्स के अलावा रेडमी नोट 9 प्रो को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। फोन में 6.67 इंच का सिनेमेटिक डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह भी ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर वाहइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन में स्पलैश-प्रूफ डिजाइन दिया गया है जो P2i से प्रोटेक्टेड है।

यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इसमें Z-Axis Vibration Motor भी दी गई है। फोन में गेमिंग के लिए स्नैपड्रैगन Elite गेमिंग फीचर भी उपलब्ध कराया गया है। साथ ही 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की UFS 2.1 स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है।

chat bot
आपका साथी