9,000 रुपये की छूट पर खरीदें iPhone 12, लिमिटेड पीरियड के लिए है ऑफर

Amazon iPhone Deal iPhone 12 स्मार्टफोन में 6.1-inch का OLED Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 1080 x 2340 pixels रेजलूशन वाला है। स्मार्टफोन A14 Bionic चिपसेट के साथ आता है जिसमें चौथी पीढ़ी का Neural Engine और 4-कोर ग्राफिक आर्किटेचर दिये गये हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 09:48 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 09:48 AM (IST)
9,000 रुपये की छूट पर खरीदें iPhone 12, लिमिटेड पीरियड के लिए है ऑफर
यह iPhone 12 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple का नया iPhone 13 इसी साल 14 सितंबर को दस्तक दे सकता है। नये फोन की लॉन्चिंग से पहले Apple की तरफ से iPhone 12 की की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। iPhone 12 को 9,000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। ऐसे में ग्राहक iPhone 12 के बेस वेरिएंट 64GB वेरिएंट को 9,000 रुपये की छूट पर 70,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

लिमिटेड पीरियड के लिए है ऑफर 

iPhone 12 स्मार्टफोन को Amazon डील के तहत छूट पर बिक्री के लिए पेश किया गया है। यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर सेल है। बता दें कि iPhone 12 को भारत में 79,900 रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इसके 256GB वाले टॉप मॉडल की कीमत 94,900 रुपये है। डिस्काउंट ऑफर के साथ फोन की खरीद पर Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 400 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। साथ फोन को 11,500 रुपये एक्सचेंज ऑफर में खरीदा जा सकेगा। साथ ही EMI ऑप्शन में भी iPhone 12 को घर सस्ते में घर ले जा सकेंगे।

iPhone 12 के इन मॉडल पर मिल रही छूट 

iPhone 12 के 64GB वेरिएंट के अलावा फोन के 128GB मॉडल की खरीद पर 5000 रुपये की बचत कर पाएंगे। इसी तरह का डिस्काउंट ऑफर iPhone 12 256GB पर मिल रहा है। iPhone 12 सीरीज के अन्य स्मार्टफोन iPhone 12 mini को 63,900 रुपये पर खरीद पाएंगे। फोन की वास्तविक कीमत 69,900 रुपये है। फोन की खरीद पर 6,000 रुपये की छूट मिल रही है।

iPhone 12 स्पेसिफिकेशन्स 

iPhone 12 स्मार्टफोन में 6.1-inch का OLED Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 1080 x 2340 pixels रेजलूशन वाला है। स्मार्टफोन A14 Bionic चिपसेट के साथ आता है, जिसमें चौथी पीढ़ी का Neural Engine और 4-कोर ग्राफिक आर्किटेचर दिये गये हैं। यह डिवाइस iOS 14 पर काम करता है। हालांकि, इसके लेटेस्ट iOS का अपडेट मिल रहा है। स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 12MP का है। इसके अलावा दूसरा लेंस भी 12MP का ही है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। स्मार्टफोन में OIS का सपोर्ट भी दिया गया है, जो वीडियो शूटिंग को बेहतर बनाता है। फ्रंट में Apple ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

chat bot
आपका साथी