Airtel स्टोर से Oppo और Nokia के इन स्मार्टफोन्स की खरीद पर मिलेगा 511GB डाटा का लाभ

Airtel स्टोर से अगर आप Nokia 7 Plus, Nokia 6.1 और Oppo F9 Pro खरीदते हैं तो आपको ये बेनेफिट्स दिए जाएंगे

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 12:34 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:30 AM (IST)
Airtel स्टोर से Oppo और Nokia के इन स्मार्टफोन्स की खरीद पर मिलेगा 511GB डाटा का लाभ
Airtel स्टोर से Oppo और Nokia के इन स्मार्टफोन्स की खरीद पर मिलेगा 511GB डाटा का लाभ

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Airtel Online Store से अगर आप Oppo और Nokia के स्मार्टफोन्स खरीदते हैं तो आपको एक साल के लिए प्रतिदिन 1.4GB डाटा का लाभ मिलेगा। इस तरह कुल मिलाकर 511GB डाटा का लाभ आप उठा सकते हैं। Airtel स्टोर से अगर आप Nokia 7 Plus, Nokia 6.1 और Oppo F9 Pro खरीदते हैं तो आपको ये बेनेफिट्स दिए जाएंगे। एयरटेल का यह ऑफर सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए है। इसके साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस का भी लाभ मिलता है।

Airtel Online Store से इस समय तीन स्मार्टफोन्स- Nokia 7 Plus, Nokia 6.1 (4GB) और Oppo F9 Pro की खरीद पर यह ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप एयरटेल स्टोर से Nokia 7 Plus खरीदना चाहते हैं तो आपको 7,699 रुपये का वन टाइम पेमेंट करना होगा। इसके बाद आपको 1,734 रुपये का भुगतान हर महीने अगले 12 महीने तक करना होगा। आपको बता दें कि Nokia 7 Plus की कीमत 25,999 रुपये है।

वहीं, आप एयरटेल स्टोर से Oppo F9 Pro खरीदते हैं तो आपको इसके लिए 6,015 रुपये का वन टाइम पेमेंट करना होता है। इसके बाद आपको अगले 12 महीने तक 1,714 रुपये का भुगतान करना होता है। इस स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत 23,990 रुपये है। इसी तरह Nokia 6.1 के लिए यूजर्स को 4,599 रुपये का वन टाइम पेमेंट करना होगा। इसके बाद आप 1,275 रुपये का भुगतान प्रति महीने के हिसाब से 12 महीने तक कर सकते हैं। नोकिया 6.1 की वास्तविक कीमत 15,999 रुपये है। 

मिलने वाले ऑफर

एयरटेल के प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को इन स्मार्टफोन्स की खरीद पर पूरे साल भर के लिए प्रतिदिन 1.4GB डाटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस का लाभ मिलता है। यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। प्रीपेड यूजर्स को यह अनलिमिटेड बेनिफिट्स अपने एयरटेल के सिम को एयरटेल स्टोर से खरीदे हुए डिवाइस में लगाना होता है। वहीं, पोस्टपेड यूजर्स को माय इंफिनिटी बंडल्ड प्लान्स के तहत यह ऑफर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें:

5G नेटवर्क पर मिलेगा 20GB प्रति सेकंड की स्पीड से इंटरनेट, इन चार बड़े सवालों का पाएं जवाब

WhatsApp हैक होने पर क्या करें, इस तरह बचाएं इसे हैकर्स से

ये हैं सबसे पावरफुल बैटरी वाले 6 स्मार्टफोन्स, 2 दिनों तक बिना रुके चलते हैं फोन

chat bot
आपका साथी