Airtel ने पेश किया 289 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान, Zee5 सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री

Airtel ने एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है और इस प्लान में यूजर्स को फ्री Zee5 सब्सक्रिप्शन के साथ ही कई अन्य बेनिफिट्स ​भी मिलेंगे

By Renu YadavEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 09:58 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 09:58 AM (IST)
Airtel ने पेश किया 289 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान, Zee5 सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री
Airtel ने पेश किया 289 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान, Zee5 सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Airtel ने अन्य टेलिकॉम कंपनियों Reliance Jio, Vodafone Idea और BSNL को टक्कर देने के लिए बाजार में एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान को खासतौर से वॉयस कॉलिंग के लिए पेश किया गया है। लेकिन इसके साथ यूजर्स को Zee5 सब्सक्रिप्शन बिल्कुल ​फ्री मिलेगा। इसके अलावा प्लान के साथ कई अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं Airtel के नए प्लान की कीमत और इसके साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में डिटेल से।

Airtel लेकर आया 289 रुपये वाला प्लान

Airtel ने अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 289 रुपये वाला एक प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। जो कि कंपनी का एक टॉप-अप प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग से लेकर डाटा तक की सुविधा मिलेगी। यह लगभग सभी सर्किल्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्लान को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

Airtel के 289 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स

इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इस दौरान यूजर्स Airtel से किसी अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा प्लान के साथ प्रतिदिन 1.5GB डाटा प्राप्त होगा। यानि 28 दिनों की वैलिडिटी में कुल 42GB डाटा का लाभ मिलेगा। साथ ही 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे। इतना ही नहीं प्लान के साथ को Zee5 सब्सक्रिप्शन बिल्कुल ​फ्री मिलेगा। जिसमें यूजर्स 4,500 से ज्यादा फिल्में या सीरियल देख सकते हैं।  

इस प्लान के साथ यूजर्स को Wynk Music का मुफ्त लाभ मिलेगा। साथ ही FASTag लेने पर 150 रुपये कैशबैक के तौर पर मिलेंगे। यूजर्स प्लान के तहत फ्री हेलोट्यून का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए अलग से किसी प्रकार का चार्ज देने के लिए जरूरत नहीं है। Airtel के 289 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को Airtel Xstream Premium मुफ्त मिलेगा। जिसमें 400 से ज्यादा लाइव देखे जा सकते हैं।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी