Airtel ने बंद किया सबसे सस्ता प्री-पेड प्लान, Jio को मिलेगा फायदा! जानिए कैसे?

Airtel के सबसे सस्ते 49 रुपये वाले प्लान का इस्तेमाल Airtel के 2G ग्राहक करते हैं। मौजूदा वक्त में Airtel के 2G ग्राहकों की संख्या 13 करोड़ है जो 49 रुपये वाला प्लान बंद होने से Jio की तरफ शिफ्ट हो सकते हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:55 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:24 AM (IST)
Airtel ने बंद किया सबसे सस्ता प्री-पेड प्लान, Jio को मिलेगा फायदा! जानिए कैसे?
यह Airtel और Jio की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Airtel ने अपने सबसे सस्ते 49 रुपये वाले प्री-पेड प्लान को बंद कर दिया है। ऐसे में अब Airtel का सबसे सस्ता प्री-पेड प्लान 79 रुपये का हो गया है। Airtel के 49 रुपये वाले प्लान के बंद होने से सबसे ज्यादा फायदा Reliance Jio को होगा। दरअसल Airtel के सबसे सस्ते 49 रुपये वाले प्लान का इस्तेमाल Airtel के 2G ग्राहक करते हैं। मौजूदा वक्त में Airtel के 2G ग्राहकों की संख्या 13 करोड़ है, जो 49 रुपये वाला प्लान बंद होने से Jio की तरफ शिफ्ट हो सकते हैं।

Airtel के 79 रुपये के मुकाबले में Jio का 75 रुपये वाला प्लान बेहतर

Airtel के एंट्री लेवल 79 रुपये वाले प्री-पेड प्लान के मुकाबले Jio के मुकाबले का 75 रुपये वाला प्लान ज्यादा बेहतर है। Jio के 75 रुपये वाले एंट्री लेवल प्लान jio की तरफ से Airtel के मुकाबले 30 गुना ज्यादा डेटा दिया जा रहा है। वहीं एयरटेल के 106 मिनट के मुकाबले में Jio अनलिमिटिड कॉलिंग की सुविधा दे रहा है। साथ ही jio 100 फ्री SMI और कोरोना संकट के दौर में 300 मुफ्ट मिट ऑफर कर रहा है।

Airtel का 79 रुपये वाला प्लान 

Airtel की मानें, तो उसकी तरफ से दोगुना डेटा और चार गुना कॉलिंग टाइम दिया जा रहा है। Airtel के 79 रुपये के रिचार्ज में 200MB डेटा दिया जा रहा है। jio अपने 75 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दे रहा है। इसके मुकाबले Airtel ग्राहकों को 106 मिनट की कॉलिंग के लिए 79 रू का रिचार्ज कराना पड़ता है। Jio के 75 रुपये के प्लान में 3GB डेटा दिया जा रहा है। जबकि Airtel के 79 रुपये वाले शुरुआती प्लान में केवल 200MB यानी 0.2GB डेटा दिया जा रहा है। यह Reliance Jio के डेटा से 30 गुना कम है।

Jio का 75 रुपये वाला प्लान 

Jio का 75 रुपये वाला एंट्री लेवल प्रीपेड प्लान ‘बॉय वन गेट वन’ के साथ आता है। मतलब 75 रुपये के एक रिचार्ज पर दूसरा मुफ्त मिलता है। साधारण शब्दों में कहें, तो Jio के 75 रुपये वाले रिचार्ज में 56 दिनों (28+28) की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 6GB डेटा और 100SMS की सुविधा मिलेगी। वही Airtel यूजर्स को 79 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी में 200MB डेटा और 106 मिनट कॉलिंग मिनट ही मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी