Tecno Pova 2 स्मार्टफोन की पहली सेल आज, 7000mAh की बैटरी से है लैस, मिलेंगे शानदार ऑफर्स

Tecno Pova 2 स्मार्टफोन की आज पहली सेल है। इस डिवाइस को आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया (Amazon India) से खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Tecno Pova 2 में 7000mAh की बैटरी दी गई है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:13 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:13 AM (IST)
Tecno Pova 2 स्मार्टफोन की पहली सेल आज, 7000mAh की बैटरी से है लैस, मिलेंगे शानदार ऑफर्स
Tecno Pova 2 स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक्नो (Tecno) के लेटेस्ट स्मार्टफोन टेक्नो पोवा 2 (Tecno Pova 2) की आज यानी 5 अगस्त को पहली सेल है। यह डिवाइस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया (Amazon India) पर उपलब्ध है। इस डिवाइस पर आकर्षक डील और ऑफर दिए जा रहे हैं। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Tecno Pova 2 में 7000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Helio G85 प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

Tecno Pova 2 की कीमत और ऑफर

Tecno Pova 2 स्मार्टफोन 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। इनकी कीमतें क्रमश: 10,999 रुपये और 12,999 रुपये है। हालांकि, 500 रुपये के डिस्काउंट के बाद इस फोन के दोनों वेरिएंट 10,499 रुपये और 12,499 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ऑफर्स की बात करें तो देश के दिग्गज बैंक की तरफ से ग्राहकों को टेक्नो पोवा 2 की खरीदारी करने पर बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहक इस स्मार्टफोन को 12,250 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं।

Tecno Pova 2 के फीचर्स

Tecno Pova 2 स्मार्टफोन Dazzle black, Polar Silver और Energy Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच FHD+ डिस्प्ले है, जिसका टच सैंपलिंग रेट 180Hz, ब्राइटनेस 480 निट्स और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90 प्रतिशत है। इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 7,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W ड्यूल IC फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है।

Tecno Pova 2 का कैमरा

Tecno Pova 2 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस, तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और चौथा AI सेंसर है। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा।

Tecno Pova 2 के अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो Tecno Pova 2 स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी