6000mAh बैटरी और 48MP क्वाड कैमरा फोन Samsung Galaxy F22 की पहली सेल आज, जानें कीमत और ऑफर्स

Samsung Galaxy F22 First Sale फोन 6000mAh बैटरी और 48MP क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश्ड रेट का सपोर्ट दिया गया है। फोन को पहली सेल में डिस्काउंट ऑफर पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 09:13 AM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 11:03 AM (IST)
6000mAh बैटरी और 48MP क्वाड कैमरा फोन Samsung Galaxy F22 की पहली सेल आज, जानें कीमत और ऑफर्स
यह Samsung Galaxy F22 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy F22 की आज यानी 12 जुलाई को पहली सेल है। फोन को दोपहर 12 बजे से Flipkart से खरीदा जा सकेगा। फोन को पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया गया था। फोन 6000mAh की दमदार बैटरी और 48MP क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश्ड रेट का सपोर्ट दिया गया है। फोन को पहली सेल में डिस्काउंट ऑफर पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन है।

कीमत और ऑफर्स

Samsung Galaxy F22 दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। फोन के 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,4999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। फोन दो कलर ऑप्शन डेनिम ब्लू और डेनिम ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। Galaxy F22 स्मार्टफोन को Samsung ऑनलाइन स्टोर, flipkart के साथ ही सेलेक्टेड रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन को Flipkart से 1000 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy F22 स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन में एक 6.4 इंच की सुपर एमोलेड HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश्ड रेट 90 Hz है। फोन में एक वाटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले मिलेगा। फोन MediaTek Helio G80 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। Galaxy F22 स्मार्टफोन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48 MP का होगा। इसके अलावा 8 MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस का सपोर्ट दिया गया है। जबकि 2 MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा 2 MP मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 13 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन दमदार 6,000 mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा, जिसे 25 W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन बॉक्स के साथ 15 W फास्ट चार्जर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी